Monday, May 19, 2025
- Advertisement -

प्रदूषण हुआ कम, रात का चढ़ा पारा

  • अभी बदला-बदला रहेगा मौसम, उतार-चढ़ाव जारी

जनवाणी संवाददाता |

मोदीपुरम: बृहस्पतिवार को दिन में धूप तेज होने के चलते और हवा के चलने से प्रदूषण में कमी आयी है और रात का तापमान भी बढ़ गया है। अभी तापमान गिरेगा और मौसम बदलेगा। प्रदूषण की स्थिति एनसीआर में खराब हो रही है, मेरठ भी प्रदूषण से नहीं बच रहा है। यहां पर ग्रेप सिस्टम लागू है, लेकिन धरातल पर कुछ नहीं दिखाई दे रहा है। जिन विभागों को लगाया गया था, वह खानापूर्ति कर रहे हैं। तीन दिन पहले तक एक्यूआई 300 से ऊपर तक चला गया।

बृहस्पतिवार को थोड़ी गिरावट दर्ज की गई है। मेरठ का एक्यूआई 170 दर्ज किया गया है। जिससे प्रदूषण में थोड़ी राहत मिली है। गाजियाबाद में 212, बागपत में 140, मुजफ्फरनगर में 206 दर्ज किया गया। जबकि जयभीमनगर में 232, गंगानगर में 123, पल्लवपुरम में 159 दर्ज किया गया है। बारिश के बाद से मौसम में आए बदलाव के चलते मौसम ठंडक बढ़ रही है।

thand or dhundh me kaise rahe sehatmand 1
thand or dhundh me kaise rahe sehatmand

रात का मौसम सर्द हो गया और दिन में अभी थोड़ी राहत बनी हुई है। दिन में भी तापमान के गिरने से मौसम बदलेगा। मौसम कार्यालय पर दिन का अधिकतम तापमान 31.5 डिग्री व रात का न्यूनतम तापमान 17.0 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया है। जबकि अधिकतम आर्द्रता 80 प्रतिशत दर्ज की गई है।

मौसम वैज्ञानिक डा. यूपी शाही का कहना है कि अभी पहाड़ों पर होने वाले हिमपात से भी वेस्ट यूपी में मौसम बदलेगा और यहां पर भी ठंड का असर बढ़ेगा। अभी मौसम के बदलाव से तापमान में गिरावट आएगी। रात का तापमान 13 डिग्री तक चला गया था, आने वाले दिनों में फिर से गिरावट आएगी।

spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

Sports News: एशिया कप 2025 से भारत के हटने की संभावना! BCCI ने पाकिस्तानी नेतृत्व पर जताई आपत्ति

नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत...

Shivangi Joshi: शिवांगी जोशी का जन्मदिन सेलिब्रेशन, रूमर्ड बॉयफ्रेंड ने भी किया बर्थ डे विश

नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत...

RRB ALP 2025 Vacancy: आज बंद होगी आवेदन की अंतिम विंडो, रात इतने बजे तक करें Apply

नमस्कार,दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत और...

Saharanpur News: विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत, परिजनों ने लगाया दहेज हत्या का आरोप

जनवाणी संवाददाता |सहारनपुर: फतेहपुर थाना क्षेत्र के छुटमलपुर में...
spot_imgspot_img