जनवाणी संवाददाता |
कैराना: विजय सिंह पथिक राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में राष्ट्रीय सेवा योजना (प्रथम इकाई) एवं राजनीति विज्ञान विभाग के संयुक्त तत्वावधान में अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकार दिवस का आयोजन किया गया। इस अवसर पर एक पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
शनिवार को कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए महाविद्यालय के प्राचार्य डा. योगेन्द्र पाल सिंह ने वैश्विक स्तर पर मानवाधिकारों की प्राप्ति हेतु किए संघर्षों की ऐतिहासिक यात्रा पर प्रकाश डाला। कार्यक्रम की संयोजक एवं राष्ट्रीय सेवा योजना (प्रथम इकाई) की कार्यक्रम अधिकारी डा. डॉली ने कहा कि मानवाधिकारों की सार्वभौमिक घोषणा मानवीय गरिमा और अधिकारों को सुनिश्चित करने का वैश्विक प्रयास है।
प्रथम एवं द्वितीय विश्व युद्ध हिरोशिमा नागासाकी जैसी घटनाएं मानवाधिकारों के उल्लंघन की ना केवल नृशंस घटनाएं हैं, वरन एक कलंक है, जिनकी पुनरावृत्ति नहीं होनी चाहिए। रसायन विज्ञान विभाग के अध्यक्ष डा. अजय बाबू शर्मा ने छात्र/छात्राओं को व्यक्तित्व विकास एवं गरिमापूर्ण जीवन जीने के लिए प्रेरित किया। पोस्टर प्रतियोगिता में सूरज शर्मा प्रथम, अयान उस्मानी द्वितीय तथा साक्षी तृतीय स्थान पर रही। इस मौके पर डा. आंचल यादव, प्रोफेसर डा. रीनू आदि मौजूद रहे।