जनवाणी ब्यूरो |
नई दिल्ली: बॉलीवुड इंडस्ट्री के कला निर्देशक नितिन देसाई की पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आज सामने आ गयी है। बता दें कि कला निर्देशक नितिन देसाई का शव बीते दिन यानि दो अगस्त को कर्जत के एनडी स्टूडियो में फांसी के फंदे पर लटकता मिला था। इसके बाद से आशंका जताई जा रही थी कि उन्होंने आत्महत्या कर ली है। वहीँ, अब पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद निधन की वजह का भी खुलासा हो गया है।
मनोरंजन जगत की रिपोर्ट्स के मुताबिक, नितिन देसाई का पोस्टमॉर्टम एक्सपर्ट पैनल ने किया है। शुरुआती परिणाम के मुताबिक, आर्ट निर्देशक की मौत फांसी लगाने से हुई है। हालांकि, आगे की जांच के लिए उनके ब्लड सैंपल को सुरक्षित रखा गया है। इसके अलावा परिजनों के अनुरोध पर शव को मुर्दाघर में रखा गया है।
#UPDATE | Postmortem of art director Nitin Desai has been conducted by a team of 4 doctors. As per preliminary findings, the cause of death is due to hanging. Further investigation is underway: Raigad Police https://t.co/WXKk6ARTWF
— ANI (@ANI) August 2, 2023
बताया जा रहा है कि उनका एक बेटा अमेरिका में है और परिवार उनके लौटने का इंतजार कर रहा है। आर्ट निर्देशक ने अपने वॉयस मैसेज में एनडी स्टूडियो के अंदर उनका अंतिम संस्कार करने की इच्छा जाहिर की थी।
What’s your Reaction?
+1
+1
1
+1
+1
+1
+1
+1