जनवाणी संवाददाता |
चांदपुर: नगर व क्षेत्र में मकर संक्रांति का पर्व हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस अवसर पर एक दर्जन स्थानों पर भंडारों का आयोजन कर खिचड़ी का प्रसाद वितरित किया गया। शिव शक्ति गौशाला में इस मौके पर यज्ञ हवन किया गया।
सूर्य के मकर राशि में प्रवेश करने पर मकर संक्रांति का पर्व मनाया जाता है। गुरुवार को मकर संक्रांति का पर्व नगर व क्षेत्र में हर्षोल्लास के साथ परंपरागत तरीके से मनाया गया। इस अवसर पर मंदिरों में पूजा अर्चना के साथ ही भंडारों का आयोजन कर प्रसाद के रूप में खिचड़ी वितरित की गई।
मकर संक्रांति पर्व के संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि सर्दियों के मौसम में आने वाले पौष मास में सूर्य अपनी राशि का परिवर्तन कर मकर राशि में प्रवेश करते हैं और साथ ही इसी दिन से सूर्य उत्तरायण हो जाते हैं । आज के दिन से सूर्य की ऊष्मा धीरे-धीरे बढ़ने लगती है।
इस मौके पर जेपी पब्लिक स्कूल के साथ ही दया विहार स्थित शिव शक्ति गौशाला में बिजनौर मार्ग स्थित भैरव मंदिर में फीना चौक स्थित भारद्वाज चिकित्सालय के बाहर तथा कई अन्य मंदिरों में भी भंडारों का आयोजन कर खिचड़ी का प्रसाद वितरित किया गया ।शिव शक्ति गौशाला में यज्ञ हवन का आयोजन कर विश्व कल्याण की कामना की गई। भंडारों में प्रसाद ग्रहण करने के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ लगी रही।