जनवाणी संवाददाता |
किरतपुर: निकटवर्ती ग्राम भनेड़ा में गुलदार ने एक निराश्रित गोवंश को निवाला बना लिया। गांव में उस समय सनसनी फैल गई जब गांव के लोगो ने एक गौवंश को मृत अवस्था में पड़ा देखा और पास में गुलदार के पंजों के निशान देखे ग्रामीणों में गुलदार के पैरों के निशान पाए जाने के बाद दशहत व्याप्त है।
गांव के लोगो ने बताया कि गुलदार के द्वारा निराश्रित पशु को निशान बना रहा है इस से यह साबित हो चुका है कि गुलदार आस पास के खेतों में मौजूद है जिस से ग्रामीणों को अपनी जान का खतरा बना हुआ है। गांववासियों ने बताया कि वन विभाग को शिकायत करने के बाद भी कोई कार्यवाही नही हो पा रही है जिससे गांव वासियों में वन अधिकारियों के प्रति रोष व्याप्त है।