- अटल बिहारी वाजपेई के जन्म दिवस के मौके पर बोले विधायक
जनवाणी संवाददाता |
रोहटा: खंड विकास कार्यालय पर शुक्रवार को पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेई के जन्म दिवस के अवसर पर सुशासन के रूप में मनाया गया इस मौके पर क्षेत्रीय विधायक जितेंद्र सतवाई ने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई मैं भाजपा और देश को शिछर पहुंचाने का काम किया था।
शुक्रवार को ब्लॉक सभागार में पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेई के जन्म दिवस के अवसर पर सुशासन दिवस के रुप में मनाया गया। कार्यक्रम की शुरुआत विधायक जितेंद्र सतवाई, बिजेंद्र प्रमुख ने पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेई के चित्र पर माल्यार्पण करके श्रद्धांजलि देते हुए की।
कार्यक्रम में बोलते हुए विधायक ने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेई देश प्रेम की भावना से ओतप्रोत है और आपसी भाईचारे की जीती जागती मिसाल थे। उन्होंने कहा कि आज देश प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को उनके नेतृत्व में अटल बिहारी वाजपेई के सपनों को साकार करके उन्नति की ओर अग्रसर हो रहा है।
विधायक ने कहा कि नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री ने सभी धर्म और वर्गों के लोगों को साथ लेकर देश को आगे बढ़ाने का काम कर रहे हैं। कार्यक्रम में बोलते हुए विजेंद्र प्रमुख ने कहा कि स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेई पूर्व प्रधानमंत्री ने देश को शिखर पर पहुंचाने का काम किया था।
सिवालखास विधायक जितेंद्र सतवाई,ब्लाक प्रमुख बिजेंद्र सिंह, सांसद प्रतिनिधि कपिल शर्मा, जिला पंचायत सदस्य मीनाक्षी भराला, विजय शर्मा, धर्मेंद्र, श्रीवास, नवाब सिंह लखवाया, मोहन गुर्जर, बाबूराम आर्य, मनोज शर्मा, एडीओ पंचायत विवेकानंद, पशु चिकित्सा अधिकारी विपिन नयन, इंद्रपाल पुनिया, बांकेलाल, नरेश पाल तोमर, उमेश कुमार, सोनू व जितेंद्र आदि रहा।