Sunday, December 22, 2024
- Advertisement -

अब रेलवे में वेटिंग की दिक्कत खत्म, बस करना होगा यह काम

जनवाणी ब्यूरो |

नई दिल्ली: भारतीय रेलवे बड़े बदलाव की ओर अग्रसर है। इसी सिलसिले में अब 21 जोड़ी ट्रेनों में हमेशा कंफर्म टिकट देने का फैसला किया गया है। इन ट्रेनों में वेटिंग की झंझट नहीं होगी।

शिक्षा संस्थानों में ग्रीष्मकालीन अवकाश के बीच रेलवे के इस फैसले से हजारों यात्रियों को सुविधा होगी। उन्हें वेटिंग टिकट के कंफर्म होने के लिए बेसब्री से इंतजार से मुक्ति मिल जाएगी। फिलहाल यह व्यवस्था उत्तर पश्चिम रेलवे ने शुरू की है, जल्द ही इसे अन्य रेल मंडलों में भी लागू किया जा जा सकता है। उत्तर पश्चिम रेलवे के प्रवक्ता कैप्टन शशि किरण के अनुसार रेलवे ने लंबी प्रतीक्षा सूची को देखते हुए यह फैसला किया है।

इन राज्यों के यात्रियों को मिलेगी सुविधा

दरअसल, उत्तर पश्चिम रेलवे ने 21 ट्रेनों में स्थाई कोच जोड़ने का फैसला लिया है। इसमें थर्ड एसी के अलावा सेकंड एसी और दूसरी श्रेणी के चेयरकार कोच शामिल होंगे। इससे मध्य प्रदेश, हरियाणा, दिल्ली, उत्तर प्रदेश, बिहार, पश्चिम बंगाल, महाराष्ट्र, असम, ओडिसा और राजस्थान के यात्रियों को कंफर्म टिकट मिल सकेंगे।

इन ट्रेनों में मिलेंगे कंफर्म टिकट

  1. ट्रेन संख्या 19608/19607: मदार-कोलकाता-मदार एक्सप्रेस में मदार से दिनांक 06.06.22 से एवं कोलकाता से दिनांक 09.06.22 से 01 थर्ड एसी श्रेणी कोच को स्थाई रूप से बढ़ाया गया।
  2. ट्रेन संख्या 19715/19716: जयपुर-गोमतीनगर (लखनऊ) -जयपुर एक्सप्रेस में जयपुर से दिनांक 01.06.22 से एवं गोमतीनगर से दिनांक 02.06.22 से 01 थर्ड एसी श्रेणी कोच कोच को स्थाई रूप से बढ़ाया।
  3. ट्रेन संख्या 14801/14802: जोधपुर-इंदौर-जोधपुर एक्सप्रेस में जोधपुर से दिनांक 01.06.22 से एवं इंदौर से दिनांक 04.06.22 से 01 थर्ड एसी श्रेणी कोच को स्थाई रूप से बढ़ाया।
  4. ट्रेन संख्या 12465/12466: इंदौर-जोधपुर-इंदौर एक्सप्रेस में इंदौर से दिनांक 02.06.22 से एवं जोधपुर से दिनांक 03.06.22 से 01 थर्ड एसी श्रेणी कोच को स्थाई रूप से बढ़ाया गया।
  5. ट्रेन संख्या 14806/14805: बाडमेर-यशवन्तपुर-बाडमेर एक्सप्रेस में बाडमेर से दिनांक 02.06.22 से एवं यशवन्तपुर से दिनांक 06.06.22 से 01 थर्ड एसी श्रेणी कोच को स्थाई रूप से बढ़ाया गया।
  6. ट्रेन संख्या 12495/12496: बीकानेर-कोलकाता-बीकानेर एक्सप्रेस में बीकानेर से दिनांक 02.06.22 से एवं कोलकाता से दिनांक 03.06.22 से 01 थर्ड एसी श्रेणी कोच को स्थाई रूप से बढ़ाया।
  7. ट्रेन संख्या 20471/20472: बीकानेर-पुरी-बीकानेर एक्सप्रेस में बीकानेर से दिनांक 05.06.22 से एवं पुरी से दिनांक 08.06.22 से 01 थर्ड एसी श्रेणी कोच को स्थाई रूप से बढ़ाया गया।
  8. ट्रेन संख्या 22473/22474: बीकानेर-बान्द्रा टर्मिनस-बीकानेर एक्सप्रेस में बीकानेर से दिनांक 06.06.22 से एवं बान्द्रा टर्मिनस से दिनांक 07.06.22 से 01 थर्ड एसी श्रेणी कोच को स्थाई रूप से बढ़ाया गया।
  9. ट्रेन संख्या 12489/12490: बीकानेर-दादर-बीकानेर एक्सप्रेस में बीकानेर से दिनांक 04.06.22 से एवं दादर से दिनांक 05.06.22 से 01 थर्ड एसी श्रेणी कोच को स्थाई रूप से बढ़ाया।
  10. ट्रेन संख्या 22475/22476: हिसार-कोयम्बटूर-हिसार एक्सप्रेस में हिसार से दिनांक 01.06.22 से एवं कोयम्बटूर से दिनांक 04.06.22 से 01 थर्ड एसी श्रेणी कोच को स्थाई रूप से बढ़ाया।
  11. ट्रेन संख्या 12486/12485: श्रीगंगानगर-नांदेड-श्रीगंगानगर एक्सप्रेस में श्रीगंगानगर से दिनांक 04.06.22 से एवं नांदेड से दिनांक 06.06.22 से 02 थर्ड एसी श्रेणी कोच को स्थाई रूप से बढ़ाया गया।
  12. ट्रेन संख्या 12440/12439: श्रीगंगानगर-नान्देड-श्रीगंगानगर एक्सप्रेस में श्रीगंगानगर से दिनांक 03.06.22 से एवं नांदेड से दिनांक 05.06.22 से 01 थर्ड एसी श्रेणी कोच को स्थाई रूप से बढ़ाया।
  13. ट्रेन संख्या 14724/14723: भिवानी-कानपुर-भिवानी एक्सप्रेस में भिवानी से दिनांक 01.06.22 से एवं कानपुर से दिनांक 02.06.22 से 01 थर्ड एसी व 01 द्वितीय शयनयान श्रेणी कोच को स्थाई रूप से बढ़ाया गया।
  14. ट्रेन संख्या 22977/22978: जयपुर-जोधपुर-जयपुर एक्सप्रेस में दिनांक 01.06.22 से 02 द्वितीय कुर्सीयान श्रेणी कोच को स्थाई रूप से बढ़ाया गया।
  15. ट्रेन संख्या 12065/12066: अजमेर-दिल्ली सराय-अजमेर एक्सप्रेस में दिनांक 01.06.22 से 02 द्वितीय कुर्सीयान श्रेणी कोच को स्थाई रूप से बढ़ाया गया।
  16. ट्रेन संख्या 22987/22988: अजमेर-आगराफोर्ट-अजमेर एक्सप्रेस में दिनांक 01.06.22 से 02 द्वितीय कुर्सीयान श्रेणी कोच को स्थाई रूप से बढ़ाया।
  17. ट्रेन संख्या 19601/19602: उदयपुर सिटी-न्यूजलपाईगुडी-उदयपुर सिटी एक्सप्रेस में उदयपुर सिटी से दिनांक 04.06.22 से एवं न्यूजलपाईगुडी से दिनांक 06.06.22 से 01 थर्ड एसी श्रेणी कोच की स्थाई व्यवस्था की गई।
  18. ट्रेन संख्या 20971/20972: उदयपुर सिटी -शालीमार-उदयपुर सिटी एक्सप्रेस में उदयपुर सिटी से दिनांक 04.06.22 से एवं शालीमार से दिनांक 05.06.22 से 01 थर्ड एसी श्रेणी कोच की स्थाई व्यवस्था।
  19. ट्रेन संख्या 12996/12995: अजमेर-बांद्रा टर्मिनस-अजमेर एक्सप्रेस में अजमेर से दिनांक 02.06.22 से एवं बांद्रा टर्मिनस से दिनांक 03.06.22 से 01 थर्ड एसी श्रेणी कोच की स्थाई वृद्धि।
  20. ट्रेन संख्या 19615/19616: उदयुपर सिटी-कामाख्या-उदयपुर सिटी एक्सप्रेस में उदयपुर सिटी से दिनांक 06.06.22 से एवं कामाख्या से दिनांक 09.06.22 से 01 थर्ड एसी श्रेणी कोच की स्थाई वृद्धि।
  21. ट्रेन संख्या 12991/12992: उदयुपर सिटी-जयपुर-उदयपुर सिटी एक्सप्रेस में दिनांक 01.06.22 से 02 द्वितीय कुर्सीयान श्रेणी कोच की स्थाई वृद्धि की गई।
What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

Kalashtami vrat: आज मनाई जाएगी साल की अंतिम कालाष्टमी, यहां जाने समय और पूजा विधि

नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत...

ओवरलोड ट्रक की चपेट में आने से मां-बेटे की मौत, ग्रामीणों ने किया हंगामा

जनवाणी संवाददाता | सरधना: आज रविवार को सरधना के रतौली...

Year Ender 2024: साल 2024 में इन फिल्मों का चला बॉक्स ऑफिस पर जादू, तो कुछ रही बुरी तरह फ्लॉप ​

नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत...

Year Ender 2024: साल 2024 में बॉलीवुड के इन सितारो ने कहा दुनिया को अलविदा

नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत...
spot_imgspot_img