जनवाणी संवाददाता |
बड़ौत: छपरौली विधानसभा क्षेत्र के विधायक सहेन्द्र सिंह चौहान ने ग्राम लूम्ब,तुगाना आदि गांवों मे चौपाल लगाकर आम जनता की समस्याओं को सुना। ग्रामीणो की जलभराव, शिक्षा, पोषण, सरकार द्वारा दी जाने वाली योजना का लाभ न मिलना आदि समस्याओं को सुनते हुए जल्द से जल्द समस्या का निस्तारण करने का आश्वासन दिया।
शनिवार को विधायक सहेन्द्र सिंह रमाला ने विभिन्न गांवों में पहुंच कर लोगों को सरकारी नीतियों की जानकारी दी। साथ ही उन्होंने लोगों की समस्यओं को सुना। सरकारी योजानाओ के प्रति उन्होंने लोगों को जागरूक होने के लिए कहा। उन्होंने बताया कि सरकार द्वारा ग्रामीणों के लिए बहुत सी योजना चालू की गई है।
वृद्धा पैंशन, विकलांग पैंशन, शौचालय, आवास, उज्ज्वला, सौभाग्य योजना, कन्या सुमंगला योजना, शादी अनुदान योजना आदि जिसका सीधा लाभ उठाने की आवश्यकता है। लेकिन जानकारी के अभाव मे यहां के ग्रामीण योजना का लाभ उठाने से वंचित रह जाते है।
उन्होंने कहा कि वह समय-समय पर योजनाओं की जानकारी लेते रहें। जिससे सरकार से मिलने वाली जानकारी का फायदा मिलता रहे। उन्होंने कहा कि क्षेत्र के सभी व्यक्ति जागरूक होकर सरकार द्वारा दी जाने वाली सभी योजनाओं से लाभान्वित हो। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और केन्द्र सरकार की ओर से काफी योजनाएं हैं। जिनका काफी फायदा मिलता है।