- पश्चिमी उप्र की 125 विस सीटों पर प्रभावशाली जाट
जनवाणी संवाददाता |
शामली: अखिल भारतीय जाट आरक्षण संघर्ष समिति की शामली इकाई के पदाधिकारियों एवं अन्य गणमान्य व्यक्तियों तथा सामाजिक संगठनों की बैठक को संबोधित करते हुए समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष यशपाल मलिक ने कहा कि 26 मार्च 2015 को प्रधानमन्त्री द्वारा जाट समाज के प्रमुख संगठनों, विधायकों, सांसदों व मंत्रियों की उपास्थिति में जाट समाज को केन्द्रीय स्तर पर ओबीसी श्रेणी में शामिल करने का वादा किया था।
उसी दिन वर्तमान गृहमंत्री श्री अमित शाह द्वारा भी सभी जाट समाज के संगठनों के प्रतिनिधियों, विधायकों, सांसदों व मन्त्रियों को स्वयं जाट आरक्षण को जल्द ही लागू करने का आश्वासन दिलाया था। उसके बाद विधानसभा चुनाव से पहले 8 फरवरी 2017 को पूर्व केंद्रीय मंत्री चौ. वीरेन्द्र सिंह के आवास पर पश्चिमी उप्र की सभी विधानसभाओं से जाट समाज के संगठनों के प्रतिनिधियों, सांसदों व मंत्रियों के समक्ष जाट समाज को केंद्रीय स्तर पर आरक्षण व हरियाणा में जाट समाज को आरक्षण व मुकदमें वापिसी पर भी भरोसा दिलाया था।
इसके बाद 2019 के लोकसभा चुनाव से पहले भी जाट समाज के सामने इसी तरह के वायदे किए गए। जाट समाज लम्बे समय से निरन्तर अपनी मांग को विभिन्न स्तरों पर उठाता रहा है। जाट आरक्षण की मांग पूरी ना होने से जाट समाज आहत है। यशपाल मलिक ने कहा कि उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड व पंजाब के विधानसभा चुनाव से पहले प्रधानमंत्री स्वयं अपने द्वारा किए गए वादे को पूरा करें। उन्होंने कहा कि जाट आरक्षण की मांग को पूरा करने व हरियाणा में मार्च 2017 के आंदोलन के दौरान हुए समझौते को पूर्ण रूप से लागू कराने के लिये तीन राज्यों में जन जागरण अभियान की शुरूआत की गई है।
इस अवसर पर प्रदेशाध्यक्ष जगतवीर सिंह सिरोही ने बताया कि पश्चिमी उप्र की 125 विधानसभा क्षेत्रों में जाट समाज चुनावों को प्रभावित करता है। सभी विधानसभा क्षेत्रों के विधायकों व सांसदों को ज्ञापन सौंपकर पूरे प्रदेष में गत एक दिसम्बर से जन जागरण अभियान की शुरूआत कर दी गई है। प्रधानमंत्री को उनके वादों को पूरा करने के लिए कहा जाएगा। उन्होंने कहा कि जाट समाज को समझदारी के साथ राजनीतिक निर्णय लेना होगा।
इस अवसर पर जिलाध्यक्ष सतेन्द्र चिकारा, युवा जिलाध्यक्ष ओमबीर मलिक और जाट समाज के प्रमुख लोगों ने भी विचार व्यक्त किए। इस मौके पर थांबेदार बाबा श्यामसिंह, राजबीर सिंह मुंडेट, शौकिंद्र सिंह, देशराज पहलवान मौजूद रहे।