Wednesday, June 26, 2024
- Advertisement -
HomeUttar Pradesh NewsMeerutकबाड़ी अजहरुद्दीन की करोड़ों की संपत्ति जब्त

कबाड़ी अजहरुद्दीन की करोड़ों की संपत्ति जब्त

- Advertisement -
  • वाहन चोरी और कटान के दर्ज हैं मुकदमे

जनवाणी संवाददाता |

मेरठ: चोरी के वाहन काटने के कमेले के रूप में कुख्यात सोतीगंज का नामोनिशान मिटाने के लिये पुलिस ने अभियान छेड़ रखा है। शुक्रवार को सदर एएसपी कैंट और एएसपी ब्रहमपुरी ने मय फोर्स के शातिर कबाड़ी अजहरुद्दीन उर्फ अज्जू की करोड़ों रुपये की संपत्ति को कुर्क करते हुए जब्त कर लिया। कबाड़ी अज्जू के खिलाफ ब्रह्मपुरी थाने में वाहन चोरी और कटान का मुकदमा दर्ज किया गया था, जिसकी विवेचना परतापुर पुलिस द्वारा की जा रही है।

17 20

इससे पहले भी पुलिस सोतीगंज के 50 से अधिक कबाड़ियों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई कर चुकी है। कैंट एएसपी चंद्रकांत मीणा और एएसपी विवेक यादव पुलिस फोर्स के साथ शुक्रवार को सोतीगंज पहुंचे और अजहरुद्दीन उर्फ अज्जू की अवैध रूप से कमाई संपत्ति को कुर्क किया। उन्होंने 14-ए के तहत अज्जू की करोड़ों रुपये की संपत्ति को जब्त किया है।

18 18

एएसपी ने बताया कि अज्जू की करोड़ों रुपये की संपत्ति है। पुलिस ने जब्तीकरण की कार्रवाई शुरू कर दी है। जांच पड़ताल के बाद ही पता चल पाएगा कि संपत्ति की कितनी कीमत है। पुलिस की कार्रवाई के दौरान किसी ने विरोध तक नहीं किया।

मादक पदार्थों का तस्कर तसलीम गैंग पर लगा गैंगस्टर

मेरठ: मादक पदार्थ तस्करी गैंग के रूप में अभियुक्त तसलीम निवासी पूर्वा हाफिज अब्दुल करीम मछेरान थाना रेलवे रोड व उसके पांच सदस्य को गैंग की सक्रियता को नियंत्रण करने के उद्देश्य से इस गैंग को जनपद स्तर पर डी-140 श्रेणी, मादक पदार्थ तस्करी में (तसलीम गैंग) के रूप में सूचीबद्ध किया गया है।

तसलीम जो शातिर किस्म का अपराधी है, अपने सहयोगियों के साथ आर्थिक व भौतिक लाभ के लिए जनपद क्षेत्र में मादक पदार्थों की तस्करी करने जैसा जघन्य अपराध करने में सक्रिय है। पुलिस ने बताया कि गैंग में तसलीम पुत्र मोहम्मद हफीज, नसीम उर्फ हज्जन पत्नी तसलीम, शाहवाज पुत्र तसलीम, शादाब पुत्र तसलीम, निजामुद्दीन उर्फ पोनी पुत्र अल्लादिया और दानिश पुत्र यूसुफ निवासी पूर्वा फैय्याज अली सदस्य हैं।

सोनीपत कोर्ट में बी वारंट को कंकरखेड़ा पुलिस ने किया अप्लाई

कंकरखेड़ा: सनी काकरान और उसके दो साथी पावली खुर्द निवासी प्रयाग चौधरी की हत्या करने के बाद शामली होते हुए सोनीपत भाग निकले थे। कंकरखेड़ा पुलिस हत्यारोपी को पकड़ने के लिए चार टीमें गठित कर जगह-जगह तलाश में जुटी थी। खुद को फंसने का अहसास पाकर सनी काकरान अपने दो साथियों सहित सोनीपत कोर्ट में पेश हो गए।

कंकरखेड़ा थाना क्राइम इंस्पेक्टर हरिओम ने शुक्रवार को सनी काकरान और उसके दो साथियों का बी वारंट लेने के लिए कोर्ट में अप्लाई कर दिया है। सनी काकरान ने अपने दो साथी संदीप और अतुल के साथ मिलकर एक सप्ताह पूर्व पावली खुर्द गांव में घर में घुसकर प्रयाग चौधरी की ताबड़तोड़ गोलियां बरसाकर हत्या कर दी थी। इस घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी सनी काकरान मेरठ से फरार हो गया था और सोनीपत अदालत में सरेंडर कर दिया था।

पुलिस हत्यारोपी को रिमांड पर लेने के लिए प्रक्रिया में जुट गई है। कंकरखेड़ा थाना इंस्पेक्टर सुबोध सक्सेना ने बताया कि शुक्रवार को इंस्पेक्टर क्राइम हरिओम ने बी वारंट लेने के लिए सोनीपत कोर्ट में अप्लाई कर दिया है। इसके बाद वारंट मिलने पर जेल से तलब करने के लिए भी वारंट दाखिल किया जाएगा और रिमांड पर लेने के लिए कंकरखेड़ा लाया जाएगा।

इंस्पेक्टर सुबोध सक्सेना का कहना है कि इस प्रक्रिया में कई दिन लग जायेंगे। दरअसल, इस घटना के अलावा आरोपी पर कई मुकदमे हैं। उन्होंने बताया रिमांड पर आने में करीब 15 दिन लग सकते हैं। पुलिस अपनी पूरी प्रक्रिया में लगातार जुटी है। आरोपियों को जल्द ही रिमांड पर लाया जाएगा।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
2
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
- Advertisement -

Recent Comments