- सभासद का चुनाव लड़ने वाले प्रत्याशी का कारनामा
- विद्युत विभाग के अधिकारियों ने उतरवार तार
जनवाणी संवाददाता |
कैराना: कैराना नगर के मोहल्ला दरबार खुर्द रबजाड़ी में एक गली में बिना विद्युत कनेक्शनों के विद्युत सप्लाई के लिए ऐरियल बंच्ड केबल्स (एबीसी) लाईन खिंचवा दी गई। बाकायदा विद्युत तारों में विद्युत सप्लाई के लिए करीब 25-30 घरों के तार भी जुड़वा दिए गए। शनिवार की शाम एसडीओ ओमप्रकाश बेदी विभागीय कर्मचारियों के साथ मौके पर पहुंचे।
जिसके बाद विद्युत कर्मचारियों ने विद्युत लाइन में बिना कनेक्शन लिए घरों में बिजली सप्लाई के लिए जोड़े गए तारों की वीडियोग्राफी कराई तथा एबीसी को हटवाकर कब्जे में ले लिया। एसडीओ ओमप्रकाश बेदी ने बताया कि बिना विद्युत कनेक्शन लिए एक गली में विद्युत सप्लाई के लिए लाइन खींची मिली हैं। विद्युत लाइन को उतरवाकर कब्जे में ले लिया हैं। इस मामले में तहरीर देकर आरोपी के विरुद्ध कार्यवाही कराई जाएगी।
वोटों के लालच में घरों में दी फ्री बिजली
मोहल्ला दरबार खुर्द के वार्ड नंबर 5 में कई प्रत्याशी आगामी निकाय चुनाव में सभासद का चुनाव लड़ने की तैयारी कर रहे हैं। उन्हीं में से एक चर्चित सभासद प्रत्याशी ने वोटों के लालच में उक्त गली में फ्री बिजली देने के उद्देश्य से एबीसी की एक लंबी लाइन खिंचवा दी। बताया गया कि विद्युत लाइन को रात के समय गुपचुप तरीके से डाला गया हैं। जिसके बाद कुछ लोगों ने मामले की शिकायत विद्युत विभाग के उच्चाधिकारियों को की थी। विद्युत विभाग द्वारा फिलहाल तारों को कब्जे में लेकर कार्यवाही शुरू कर दी है।