Thursday, March 28, 2024
HomeUttar Pradesh NewsShamliकिसान यूनियन का कलक्ट्रेट में केंद्र सरकार के खिलाफ प्रदर्शन

किसान यूनियन का कलक्ट्रेट में केंद्र सरकार के खिलाफ प्रदर्शन

- Advertisement -
  • कृषि कानून आंदोलन की समाप्ति पर दिया था आश्वासन

जनवाणी संवाददता |

शामली: शनिवार को किसान यूनियन के अध्यक्ष सवित मलिक के नेतृत्व में सैकडों किसान शहर के गुरुद्वारा तिराहा स्थित पूर्व प्रधानमंत्री स्व. चौधरी चरण सिंह की प्रतिमा पर एकत्रित हुए और केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन किया। जिसके बाद किसा यूनियन के पदाधिकारी और किसान कलक्टेÑट पहुंचे और एसडीएम विशु राजा को राष्ट्रपति के नाम 6 सूत्रीय मांग पत्र सौंपा।

ज्ञापन में कहा गय कि सरकार ने किसानों के मुकदमे वापस नहीं हुए है। शहीद हुए किसानों के परिवारों को मुआवजा नहीं दिया गया। एमएसपी पर कोई ठोस निर्णय नहीं हुआ। पराली पर मुकदमों का कानून वापस नहीं हुआ। उत्तर प्रदेश में गन्ना रेट घोषित नहीं हुआ है और बिजली अधिनियम पर भी निर्णय नही लिया। उन्होंने किसानों की समस्याओं का समाधान कराने की मांग की।

इस अवसर पर चौधरी विनय कुमार, सर्वेश चौहान, रणकुमार तोमर, सादिक गुर्जर, हरेंद्र सिंह मलिक, संजीव चैधरी, जितेंद्र टिटौली आदि मौजूद रहे।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
1
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
- Advertisement -

Recent Comments