Friday, July 4, 2025
- Advertisement -

सक्षम पावर फेसिंग सिस्टम से फसलों की सुरक्षा

  • फसलों को जंगली जानवरों और बंदरों से बचाने को किसान मजबूर

जनवाणी संवाददाता |

परीक्षितगढ़: वैज्ञानिक मान्यता भले ही नहीं बल्कि जुगाड़ में हम अन्य देशों के मुकाबले कहीं आगे है। फसलों को बंदरों के नुकसान से बचाने के लिए कस्बे के किसानों ने नई तकनीक इजाद की है। कम खर्च में फसलों को बचाने के लिए कवायद के तहत सक्षम पावर फेसिंग सिस्टम बैट्री में स्टाक डीसी करंट को 100 वोल्ट इलेक्ट्रिक करंट बनाकर तारों में प्रवाहित करेगा। जिससे छूते ही हल्का झटका लगेगा।

31 33

कस्बों और आसपास के जंगलों में वर्षों से बंदरों के आतंक के चलते किसानों की फसल बर्बाद हो रही है। बंदर पकड़ने से भी निजात नहीं मिली तो किसान दिन-रात खेतों पर पहरा देने लगे। इससे पेरशान होकर कस्बा निवासी किसान महेंद्र त्यागी ने नहर पटरी पूठी मार्ग स्थित साढेÞ सोलह बीघा आलू के खेत में करीब एक लाख की लागत से लोहे की बाढ़ व पिलर के सहारे सक्षम पावर फेसिंग सिस्टम लगाया। जिसके छूते ही बंदर व अन्य पशु हल्के करंट का झटका लगते ही दूर भाग जाते हैं।

सक्षम पावर फेसिंग सिस्टम कैसे करता है काम?

खेत के चारोें तरफ आठ मीटर की दूारी पर लोेहे के पिलर में इंसुलेटर के माध्यम से तारों की तार बंदी करते हैं तथा ट्यूबवेल के अंदर इस सक्षम पावर मशीन को लगाया है तथा विद्युत ट्रांसर्फामर द्वारा मशीन के 12 वोल्ट की बैट्री में ऊर्जा एकत्र की जाती है।

32

इसके बाद करंट को 100 वाट इलेक्ट्रिक में जनरेट कर तारों में करंट प्रभावित किया जाता है। बंदरों व अन्य जंगली पशुओं से किसानों को हो रही हानि से बचाव के लिए किसान खेतों पर सक्षम पावर सिस्टम लगावा रहे हैं।

खेत पर पहरे देने को विवश किसान

बंदरों और जंगली पशु किसानों की फसल को तहस-नहस कर रहे हैं। जिससे किसानों के सामने आर्थिक संकट पैदा हो गया। फसल की रखवाली के लिए किसानों को रात में भी खेतों पर पहरा देने को मजबूर थे। वन विभाग से शिकायत करने के बाद भी समस्या से निजात नहीं मिल पाने पर किसान खेतों पर सक्षम पावर सिस्टम खेत पर लगने से किसानों को पहरा देना नहीं पड़ेगा।

फसल को बर्बाद होने से बचा रहे किसान

नगर व आसपास के जंगलों में बेसहारा व जंगली पशुओं का आतंक इस कदर था कि किसान मेहनत से फसल तैयार करता था, लेकिन फसल बर्बाद होती देख किस्मत को कोस रहे थे। किसानों ने तमाम प्रयासों के बावजूद समस्या का हल नहीं होने पर विवश बने हुए थे। किसानों ने फसलों को सुरक्षित रखने के लिए खेतों पर सक्षम पावर फेसिंग सिस्टम लगाकर फसल को बचा रहे हैं। जिससे किसानों की आय भी बढ़ी है।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
2
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

Kawad Yatra 2025: कांवड़ यात्रा शुरू करने से पहले जान लें ये जरूरी नियम और लिस्ट

नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत...

Flashes: इंस्टाग्राम को टक्कर देने आ गया Flashes एप, जानें क्यों है ये खास

नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत...

Priyanka Chopra: एक्शन मोड में प्रियंका चोपड़ा, बीटीएस वीडियो में एक किक से उड़ाया दरवाजा

नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत...

Salman Khan: सलमान की मिडनाइट पोस्ट ने बढ़ाया सस्पेंस, बैकग्राउंड की चीज ने मचा दी हलचल

नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत...
spot_imgspot_img