- Advertisement -
जनवाणी संवाददाता |
मेरठ: वेस्ट यूपी के हापुड़ जिले में बीते दिवस वकीलों और पुलिस के बीच हुए बवाल के बाद हापुड़ पुलिस ने लाठीचार्ज किया था जिसमें पुलिसवालों समेत कई अधिवक्ता भी घायल हुए थे। लाठीचार्ज की घटना के विरोध वेस्ट यूपी के 22 जिलों में प्रदर्शन किया। अधिवक्ताओं की मांग है कि दोषी पुलिसकर्मियों के विरूद्ध कानूनी कार्रवाई की जाए।
उधर, मेरठ कचहरी से अधिवक्ताओं का एक समूह आईजी कार्यालय पहुंचा और आईजी दफ्तर के बाहर धरने पर बैठक जमकर हंगामा व प्रदर्शन कर नारेबाजी की। सुरक्षा के लिहाज से पुलिस और क्यूआरटी मौके पर तैनात रही।
इसके बाद हापुड़ में अधिवक्ताओं पर हुए लाठीचार्ज का विरोध, लाठीचार्ज करने वाले पुलिसकर्मियों पर मुकदमा दर्ज करने की मांग का ज्ञापन वकीलों से लेकर आईजी ने कार्रवाई का आश्वासन दिया जिसके बाद वकील कचहरी लौट गए।
कुछ देर बाद वापस लौटे वकीलों ने कचहरी पहुुंचकर फिर से नारेबाजी की। इसके तत्काल बाद वकीलों का एक समूह जिलाधिकारी कार्यालय पर जा पहुंचा जहां ज्वाइंट मजिस्ट्रेट के गनर तरुण के साथ मारपीट कर की। हालांकि तुरंत पुलिस फोर्स मौके पर पहुंच गया है।
मामले की जानकारी पर एसएसपी, एसपी सिटी, सिविल लाइन समेत कई थानों की फोर्स कलेक्ट्रेट बुलाई गई है। फिलहाल डीएम ऑफिस में एसएसपी और डीएम की बैठक चल रही है। मारपीट करने वाले वकीलों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया जा सकता है।
हापुड़ जिले में अधिवक्ताओं पर पुलिस द्वारा लाठीचार्ज की घटना के विरोध में अधिवक्ताओं ने शामली में अपने चेंबर बंद कर धरना प्रदर्शन कर नारेबाजी की और मुख्यमंत्री के नाम एसडीएम को ज्ञापन सौंपा।
बागपत जिले में प्रशासन के खिलाफ वकीलों ने नारेबाजी करते हुए कचहरी परिसर से कलक्ट्रेट तक जुलूस निकाला और मुख्यमंत्री के नाम एक ज्ञापन जिलाधिकारी डीएम को सौंपा। वहीं मेरठ में आईजी ऑफिस पर जमकर हंगामा किया गया। हालांकि आईजी के आश्वासन के बाद वकील कचहरी लौट गए।
हापुड़ में अधिवक्ताओं पर लाठी चार्ज के विरोध में करने के अधिवक्ताओं में उबाल आ गया है। हंगामे की आशंका को देखे हुए सुबह से ही कचहरी के गेट पर कोतवाली प्रभारी विपिन कुमार मौर्य भारी पुलिस बल और पीएसी के जवानों के साथ मौजूद रहे।
शामली के कैराना में सुबह करीब 11:30 बजे अधिवक्ताओं ने अपने चेंबर बंद करने के बाद पुलिस प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। अधिवक्ता नारेबाजी करते हुए एसडीएम कार्यालय पहुंचे तथा फर्श पर बैठे गए।
बाद में बार एसोसिएशन के अध्यक्ष ठाकुर राजेंद्र प्रसाद और महासचिव आलोट चौहान के नेतृत्व में अधिवक्ताओं ने मुख्यमंत्री के नाम एसडीएम को ज्ञापन सोपा।
ज्ञापन में अधिवक्ताओं की मांग थी कि आरोपी पुलिस कर्मियों के विरुद्ध एफआईआर दर्ज कराकर गिरफ्तारी की जाए। इस अवसर पर सैकड़ों की संख्या में अधिवक्ता मौजूद रहे।
- Advertisement -