Tuesday, June 24, 2025
- Advertisement -

मंडल के ट्रैक मेन्टेनेन्स कर्मचारियों के लिए ट्रैकिंग उपकरण उपलब्ध कराया

जनवाणी ब्यूरो |

लखनऊ: शीतकालीन मौसम की भीषण ठण्ड एवं कोहरे के कारण कम दृश्यता को ध्यान में रखते हुए इस मौसम में संरक्षित, सुरक्षित रेल यात्रा सुनिश्चित करने में सहायक, ट्रैक मेन्टेनेन्स कर्मचारियों के लिए उत्तर रेलवे,लखनऊ मंडल द्वारा आधुनिक प्रोटेक्टिव एवं ट्रैकिंग उपकरण जैसे जी.पी.एस ट्रैकर एवं शीतकालीन पेट्रोलिंग हेतु आवश्यक उपकरण उपलब्ध कराये गए है।

रेल लाइनों पर काम करने वाले कर्मचारियों को ग्लोबल पोजिशनिंग सिस्टम (जी.पी.एस.) उपकरण उपलब्ध कराये गए है, जिसके माध्यम से पेट्रोलमैन के ला के की जानकारी मिलती है। जी.पी.एस. ट्रैकर से पेट्रोलमैनों की मॉनिटरिंग आसान हो गयी है। इस उपकरण में शार्टकट बटन होते हैं, सम्बन्धित बटन दबाते ही रेलवे कंट्रोल, पी.डब्लू.आई. व वरिष्ठ अधिकारियों को मैसेज मिलता है।

जिसके आधार पर सम्बन्धित अधिकारी इस डिवाइस पर कॉल कर वस्तुस्थिति से अवगत हो सकते हैं। पेट्रोलमैनों की मॉनिटरिंग ip3.rilapp.com वेबसाइट के माध्यम से की जाती है। इस ऑनलाइन मॉनिटरिंग से पेट्रोलमैन के रियल टाइम लोकेशन, पेट्रोलिंग गति इत्यादि निकाल सकते हैं। यह व्यवस्था लखनऊ मण्डल में क्रियाशील है, जिसमें लखनऊ मण्डल में 441 जी.पी.एस. ट्रैकर से पेट्रोलमैनों की निगरानी की जा रही है।

शीतकालीन पेट्रोलिंग हेतु सभी पेट्रोलमैनों को पी.पी.ई. किट जिसमें सेफ्टी हेलमेट, माइनर लाइट, सेफ्टी शूज, हाई विजिविलटी विन्टर जैकेट, लूमिनिअस वेस्ट, टूल किट बैग (10 फाग सिगनल, ट्राई कलर टार्च, दो झण्डी लाल एवं हरा, तीन सेल इलेक्ट्रिक टार्च, नम्बर प्लेट, स्पैनर, पेट्रोल चार्ट) आदि शीतकालीन पेट्रोलिंग कर्मचारियों को दी जाती है। इन उपकरणों से पेट्रोलिंग के दौरान ट्रैक से सम्बन्धित किसी भी प्रकार के घटना होने पर त्वरित कार्यवाही की जा सकती है।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
1
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

Saharanpur News: वाणिज्य के लिए लिए भी शुरू हो वार्षिक फास्टटैग योजना: पोपली

जनवाणी संवाददाता |सहारनपुर: सहारनपुर गुड्स ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन के महासचिव...

Sitaare Zameen Par: सितारे ज़मीन पर’ ने जीता महेश बाबू का दिल, बोले– हंसाएगी भी और रुलाएगी भी

नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत...

UP News: समाजवादी पार्टी ने तीन विधायकों को पार्टी से निकाला, जनविरोधी विचारधारा का दिया हवाला

जनवाणी ब्यूरो |लखनऊ:उत्तर प्रदेश की प्रमुख विपक्षी पार्टी समाजवादी...
spot_imgspot_img