जनवाणी ब्यूरो |
नई दिल्ली: पंजाब स्कूल एजुकेशन बोर्ड ने मंगलवार 5 जुलाई, 2022 को कक्षा दसवीं की बोर्ड परीक्षा के परिणाम को घोषित कर दिया है। परिणाम को आज प्रेस कांफ्रेंस के माध्यम से जारी किया गया है। जो भी उम्मीदवार पंजाब बोर्ड की दसवीं की परीक्षा में शामिल हुए थे, वे अपना परिणाम ऑनलाइन अपलोड होने के बाद पंजाब स्कूल एजुकेशन बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट pseb.ac.in पर जाकर चेक और डाउनलोड कर सकेंगे।
बता दें कि कक्षा दसवीं का परिणाम छात्रों को आज प्राप्त नहीं होगा। छात्र अपना परिणाम बुधवार 6 जुलाई, 2022 को सुबह 8 बजे के बाद से चेक कर पाएंगे। अपना परिणाम चेक करने के लिए छात्रों को अपने रोल नंबर और जन्मतिथि जैसी जानकारी को आधिकारिक वेबसाइट पर दर्ज कर के लॉ़गिन करना होगा।
इस साल दसवीं का परिणाम काफी बेहतर रहा है। पंजाब बोर्ड की ओर से जारी किए गए दसवीं के परिणाम में कुल 97.94 फीसदी छात्रों ने सफलता प्राप्त की है।
पंजाब बोर्ड की ओर से कक्षा 10वीं की परीक्षा 29 अप्रैल से लेकर 19 मई, 2022 के बीच आयोजित की गई थी। कोरोना महामाकी के प्रकोप के कम होने के बाद परीक्षा राज्य के विभिन्न जिलों में निर्धारित केंद्रों पर सावधानी बरतते हुए ऑफलाइन यानी पेन-पेपर मोड में हुई थी। परीक्षा में 3 लाख से अधिक छात्रों ने भाग लिया था।
कैसे और कहां से करें चेक?
- सबसे पहले छात्रों को पीएसईबी की आधिकारिक वेबसाइट pseb.ac.in पर जाना होगा।
- यहां होम पेज पर दिखाई दे रहे रिजल्ट टैब पर क्लिक करें।
- इसके बाद अब एक नया पेज खुलेगा।
- यहां रिजल्ट विंडो में अपना रोल नंबर या नाम दर्ज करें।
- अब आपका पंजाब बोर्ड 10वीं का रिजल्ट स्क्रीन पर प्रदर्शित होगा।
- आप पंजाब बोर्ड 10वीं का रिजल्ट डाउनलोड करें और इसे भविष्य के लिए सेव या प्रिंट आउट कर लें।