- मवाना मंडी में खोले गए तीन क्रयकेन्द्र, पंजीकरण कराने में जुटे किसान
जनवाणी संवाददाता |
मवाना: मुख्यमंत्री आदित्यानाथ योगी के निर्देश पर मंडियों में गेहूं की खरीदारी शुरू करने के लिए क्रय केन्द्रों को खोलकर किसानों से गेहूं की खरीदारी शुरू कर दी गई है। शनिवार को मंडी में खोले गए तीन क्रय केन्द्रों में से एक क्रय केन्द्र पर पंजीकरण के साथ केंद्र पर गेहूं की खरीदारी की गयी।
जबकि दो क्रय केन्द्र पर तैनात कर्मचारी गेहूं नहीं आने के चलते खाली बैठे नजर आए। तीनों क्रय केन्द्रों पर किसानों से गेहूं की खरीदारी के लिए टारगेट भी जारी कर दिया गया है।
डीएम दीपक मीणा के निर्देश पर तहसील मवाना क्षेत्र में अलग-अलग मंडियों में गेहूं की खरीदारी शुरू करने के लिए क्रय केन्द्रों को खोलकर किसानों से संपर्क कर गेहूं की खरीदारी में तेजी लाने के आदेश पारित कर दिया है। मवाना नवीन मंडी में अलग-अलग विभाग के तीन क्रय केन्द्र को खोलने के साथ टारगेट भी जारी कर दिया है।
मवाना मंडी में आरएफसी, पीसीएफ एवं यूपीएसएस विभाग द्वारा गेहूं की खरीदारी शुरू करने के लिए क्रय केन्द्रों को खोलकर तैयार किए गए हैं। विपणन शाखा मवाना के प्रभारी पवन धामा ने बताया कि एक अप्रैल से 15 जून तक गेहूं की खरीदारी की जाएगी। हालांकि मंडी में विपणन शाखा मवाना एवं यूपीएसएस द्वारा अभी तक गेहूं की खरीदारी शुरू नहीं हो सकी है।
वहीं, गेहूं की खरीदारी शुरू करने के लिए पीसीएफ विभाग के प्रभारी हरेंद्र कुमार ने टारगेट के अनुसार गेहूं की खरीदारी शुरू कर दी है। हरेंद्र कुमार ने बताया कि शनिवार को 40 कुंतल गेहूं की खरीदारी की। हरेंद्र कुमार ने बताया कि किसानों से पंजीकरण कराने के बाद गेहूं की खरीदारी की जा रही है। ई-मशीन के मुताबिक किसानों से गेहूं की खरीदारी कर की जा रही तोल के बाद पर्ची सौंपी जा रही है।
तीनों क्रय केन्द्रों पर तैनात प्रभारी पवन धामा, हरेंद्र कुमार एवं शिवकुमार शर्मा को विपणन अधिकारियों ने अलग-अलग गेहूं की खरीदारी शुरू करने के लिए टारगेट भी जारी कर दिया है तथा साथ ही साथ किसानों से गेहूं की खरीदारी करने के बाद समय से भुगतान भी करने के आदेश जारी कर दिए हैं।
ऐसे करें किसान पंजीकरण
केंद्र प्रभारी हरेंद्र कुमार ने बताया कि मंडी में गेहूं देने से पहले किसान साइबर कैफे में आधार कार्ड को बैंक खाते से लिंक कराए तथा साथ ही साथ आधार कार्ड, बैंक पासबुक एवं जमीन की फर्द के साथ पंजीकरण कराकर ही गेहूं की खरीदारी की जा सकती है।