Thursday, January 16, 2025
- Advertisement -

पीडब्ल्यूडी: कुुर्सी का मोह है कि छूटता ही नहीं

  • आरोप, प्रांतीय खंड में अब भी सालों से जमे हैं कई बाबुओं से लेकर जेई और एई

जनवाणी संवाददाता |

मेरठ: लोक निर्माण विभाग यानि कि अजब लीलाओं की गजब कहानी। यहां तबादलों के संबंध में शासन के साफ आदेश हैं कि गाइड लाइन को फॉलो किया जाए। उधर, विभागीय अधिकारी कहते हैं कि तबादलों की सभी प्रक्रियाएं पूर्ण हो चुकी हैं और अब सिर्फ कुछ एक तबादलों में तब्दीली की प्रक्रिया चल रही है। सबसे बड़ा सवाल यह है कि अगर सभी खंडों में तबादले हो चुके हैं तो फिर प्रांतीय खंड इससे अछूता क्यों है?

पीडब्ल्यूडी में तबादलों को लेकर पूर्व में ही अच्छा खासा बवाल हो चुका है। मुख्यालय में बैठे कई वरिष्ठ विभागीय अधिकारी तक तबादलों का खेल खेलने के चक्कर में खुद ‘आउट’ हो चुके हैं। इन सबके बावजूद स्थानीय स्तर पर अभी तक भी तबादलों की प्रक्रिया पूर्ण नहीं हो पाई है। हांलाकि इस संबध में पूर्व में यह आदेश दिए गए थे कि तबादलों की प्रक्रिया 30 जून तक पूरी कर ली जाए।

जब इस तिथि तक भी यह प्रक्रिया पूर्ण नहीं हुई तो लोक निर्माण विभाग के विभागाध्यक्ष, प्रमुख अभियंता (विकास) मनोज गुप्ता के हस्ताक्षरों से जारी एक पत्र प्रदेश के सभी क्षेत्रीय मुख्य अभियंताओं को भेजा जाता है। जिसमें साफ कहा गया है कि तीन वर्ष से अधिक के सभी समूह ग के कर्मचारियों का पटल परिवर्तन जरूरी है।

02 12

इस पत्र में लोक निर्माण विभाग के प्रमुख सचिव के आदेशों का हवाला देते हुए कहा गया है कि प्रदेश में समूह ग के कई कर्मचारियों का पटल परिवर्तन नहीं हुआ है और इसके लिए उन्होंने मुख्यालय से लेकर क्षेत्रीय मुख्य अभियंता, वृत्तीय अधीक्षण अभियंता व खंडीय अधिशासी अभियंता स्तर के कार्यालयों को जिम्मेदार माना है।

पत्र में स्पष्ट निर्देश दिए गए हैं कि यह कार्रवाई यदि 10 जुलाई तक पूर्ण नहीं की गई तो संबंधित अधिकारी के खिलाफ विभागीय कार्रवाई की जाएगी। पत्र में यह भी निर्देश दिए गए हैं कि पटल परिवर्तन के कर्मचारियों को ऐसी जगह न भेजा जाए जहां वो पूर्व में तैनात रहे हों। समूह ग में आने वाले कर्मचारियों में अवर अभियंता संवर्ग भी आता है।

उधर, लोक निर्माण विभाग के मेरठ कार्यालय से जुड़े सूत्रों के अनुसार प्रांतीय खंड में अभी भी कई बाबुओं से लेकर कुछ जेई और एई ऐसे हैं, जो अपनी-अपनी सीटों पर शासनादेश की टाइमलाइन के अनुरूप अपना समय पूर्ण कर चुके हैं, लेकिन उनका भी अभी तक पटल परिवर्तन नहीं किया गया है।

अब कोई ट्रांसफर पेंडिंग नहीं: अधिशासी अभियंता

अधिशासी अभियंता एसके सारस्वत के अनुसार सभी तबादले मुख्यालय स्तर से ही होते हैं। उन्होंने हालांकि यह भी बताया कि तबादलों की प्रक्रिया पूर्ण हो चुकी है और अब फिलहाल कोई भी तबादला पेंडिंग नहीं है। बकौल अधिशासी अधिकारी जो तबादले पूर्व में हो चुके हैं। उनमें से कुछ में तब्दीली की प्रक्रिया जरूर प्रस्तावित है। इसके अलावा अब कोई तबादला पेंडिंग नहीं है।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
2
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

आधुनिक जीवनशैली की देन है मधुमेह

अनूप मिश्रा आमतौर पर देखा गया है कि मधुमेह एक...

Latest Job: रेलवे में निकली बंपर भर्ती,ये उम्मीदवार कर सकते हैं आवेदन, जानें पूरी डिटेल्स

नमस्कार,दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत और...

सत्कर्म

एक संत जन्म से अंधे थे। उनका नित्य का...
spot_imgspot_img