जनवाणी ब्यूरो |
हरिद्वार: पथरी थाना क्षेत्र में आबकारी विभाग पिछले दो वर्ष से अवैध शराब के खिलाफ कार्यवाही तो कर रहा है परंतु आज तक किसी की गिरफ्तारी नही हुई। मंगलवार को भी कार्यवाही हुई और इसमे लहन और उपकरण पकड़ा गया और नष्ट किया गया, और यह सभी कार्यवाही एक ही जगह दिनारपुर के नाले में ही हुई है, आखिर आबकारी विभाग द्वारा की जाने वाली ऐसी कार्यवाही का अर्थ क्या है।
जब कोई भी आरोपी पकड़ा ही नही जाता, क्या यह मात्र दिखावे की कार्यवाही है मात्रा औपचारिकता भर। बता दें की लगभग पिछले 2 साल की तर्ज पर आबकारी विभाग ने मंगलवार को फिर पथरी थाना क्षेत्र के दिनारपुर गांव में अवैध शराब पर कार्रवाई करते हुए 12 ड्रम ओर 3000 किलो लहान और शराब बनाने के उपकरण बरामद किए हैं जिनको मौके ओर नष्ठ कर दिया गया। गौरतलब है कि इन पिछले 2 सालों के अनुसार इस बार भी आबकारी विभाग ने एक बार फिर अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया हैं।