Wednesday, November 12, 2025
- Advertisement -

सिद्धू के लिए प्रचार करने उतरीं बेटी राबिया हुई इमोशनल, पढ़िए पूरी खबर

जनवाणी ब्यूरो |

नई दिल्ली: पंजाब में अमृतसर के पूर्वी विधानसभा से कांग्रेस की तरफ से चुनाव लड़ रहे नवजोत सिंह सिद्धू की बेटी राबिया सिद्धू भी चुनावी मैदान में उतर चुकी हैं। उन्होंने आज चुनाव प्रचार के दौरान बिक्रम मजीठिया पर शब्दिक वार किए।

राबिया सिधु ने कहा कि मजीठा में किराने की दुकान पर भी नशा बिकता है और लोग सब जानते हैं कि किसे वोट डालना है। राबिया सिद्धू ने कहा कि उनकी मां ने भावुक होकर पैसे न होने की बात की है, अब वह शादी तब तक नहीं करेंगी जब तक उनके पापा चुनाव नहीं जीतेंगे।

राबिया सिद्धू ने कहा कि किसका-किसके साथ मुकाबला है। ड्रग्स से लोगों को अपने बच्चों को बचाना है या ड्रग्स में संलिप्त करना है। उन्होंने कहा कि उनके पापा सच्चाई के रास्ते पर खड़े हैं तो उनके आगे मुश्किलें आती है।

उन्होंने कहा कि पैसे से लोग बिकते हैं लेकिन इस बार नही बिकेंगे। उन्होंने कहा कि बिक्रम मजीठिया कहीं और से क्यों नहीं चुनाव लड़ रहे, यहीं से क्यों लड़ रहे है। राबिया ने कहा कि कांग्रेसी कार्यकर्ताओं को धमकियां दी जा रही हैं। उन्होंने कहा कि मजीठिया उनके पापा से राजनीति सीखी हैं। आज लड़ाई सच और झूठ के बीच है।

गौरतलब है कि अब पंजाब में 14 फरवरी की जगह 20 फरवरी 2022 को मतदान होगा। संत रविदास जयंती की वजह से लगभग सभी राजनीतिक दलों ने इसकी मांग की थी। गुजारिश की गई थी कि मतदान की तारीख को एक हफ्ते आगे कर दिया जाए।

spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

UPSC सिविल सेवा परीक्षा Mains का परिणाम घोषित, 2,736 उम्मीदवार इंटरव्यू के लिए चयनित

नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत...

दिल्ली में बम विस्फोट, सुरक्षा पर गंभीर सवाल

दिल्ली देश की जान है, दिल्ली की हलचल पूरे...

हरित ऊर्जा भविष्य की वैश्विक पुकार

विश्व आज ऐसे मोड़ पर खड़ा है, जहां विकास...
spot_imgspot_img