Saturday, September 21, 2024
- Advertisement -

आखिरी दिन के हीरो रहे राघवेंद्र

  • बिहार की टीम ने बल्लेबाजी व गेंदबाजी के प्रदर्शन से सभी का ध्यान अपनी ओर किया आकर्षित

जनवाणी संवाददाता |

मेरठ: बेहद कमजोर आंकी जा रही बिहार की टीम ने बल्लेबाजी और गेंदबाजी के प्रदर्शन से सभी का ध्यान अपनी और आकर्षित किया है मैन आॅफ द मैच बने सरमन निग्रोध 181 गेंद पर 87 रन की शानदार पारी खेलते हुए चयनकर्ताओं का ध्यान खींचा।

05 24

वहीं चौथे और अंतिम दिन टीम के बल्लेबाज राघवेंद्र प्रताप सिंह ने 166 गेंद का सामना करते हुए 75 रनों की नाबाद पारी खेली। इस दौरान उन्होंने 10 चौके और दो छक्के भी लगाए। वहीं टीम के गेंदबाज वीर प्रताप सिंह ने दो विकेट चटकाते हुए अपनी उपयोगिता प्रकट की। जबकि एक विकेट विपुल कृष्ण को मिला।

अंपायर अनिल चौधरी को किया सम्मानित

भाजपा महानगर अध्यक्ष सुरेश जैन ऋतुराज ने अंतरराष्ट्रीय अंपायर अनिल चौधरी को सम्मानित किया। भामाशाह क्रिकेट मैदान पर पहुंचे सुरेश जैन ऋतुराज ने अनिल चौधरी से परिचय प्राप्त करते हुए उनसे वार्ता की इस दौरान उन्होंने अनिल चौधरी को पटका पहनकर और स्मृति चिन्ह भेंट करते हुए सम्मानित किया।

02 24

स्टार खिलाड़ियों झलक पाने को बेताब हुए प्रशंसक

मैच समाप्त होने के बाद जिस समय यूपी टीम के क्रिकेटर अपनी गाड़ियों के जरिए होटल लौट रहे थे उन्हें प्रशंसकों की भीड़ ने घेर लिया। रिंकू सिंह, नितीश राणा, समीर रिजवी आदि खिलाड़ियों के साथ सेल्फी लेने उनके साथ फोटो खिंचवाने और आॅटोग्राफ लेने के लिए मची होड़ में प्रशंसक उनकी गाड़ियों तक पर चढ़ने को तैयार हो गए। इस हंगामा की स्थिति के बीच पुलिस बनने किसी प्रकार क्रिकेट रोग की गाड़ी को भीड़ से निकालकर आगे बढ़वाया।

रिंकू सिंह ने दिखाए बॉलिंग और बैटिंग में हाथ

स्टार क्रिकेटर रिंकू सिंह ने बिहार टीम की पारी के अंतिम चरणों में बोलिंग में भी अपने हाथ आजमाए। उन्होंने दो ओवर फेंकते हुए छह रन दिए। इसके बाद भारतीय टीम की पारी शुरू होने के चलते दर्शकों के भारी उत्साह को देखते हुए उन्हें कप्तान नितीश राणा के आउट होने के बाद बैटिंग के लिए भेज दिया गया।

रिंकू सिंह ने आते ही एक छक्का जड़ते हुए अपनी आतिशी बल्लेबाजी के लिए अभी हाथ खोले ही थे। इस दौरान विपुल कृष्णा की बेहतरीन गेंद को बाउंड्री रेखा के बाहर भेजने के प्रयास में कैच दे बैठे और केवल 10 रन बनाकर पवेलियन लौट गए।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

फलावदा पुलिस की गो तस्करों से मुठभेड़, दो घायल

कार से बछिया और कटान के औजार बरामद जनवाणी...

कैडर बेस पार्टी में अनुशासन तार-तार, जमकर चले लात-घूंसे

भाजपा जिलाध्यक्ष के सामने कार्यकर्ताओं में हुई मारपीट,...

डोप टेस्ट में फंसी शॉटपुट खिलाड़ी

एशियन गेम्स की कांस्य पदक विजेता किरन बालियान...
spot_imgspot_img