जनवाणी ब्यूरो |
नई दिल्ली: कर्नाटक में एंटी करप्शन ब्यूरो ने बुधवार को बड़ी कार्रवाई की है। टीम की ओर से प्रदेश भर में 75 ठिकानों पर छापेमारी की गई है। जानकारी के मुताबिक, एंटी करप्शन ब्यूरो की टीमों की छापेमारी अभी चल रही है।
दरअसल, यह कार्रवाई आय से अधिक संपत्ति मामले में की गई है। राज्य सरकार की ओर से 18 सरकारी कर्मचारियों पर आय से अधिक संपत्ति मामले में मामला दर्ज कराया गया था। माना जा रहा है कि, यह कार्रवाई इसी से सम्बंधित है।