जनवाणी ब्यूरो।
नई दिल्ली: लोग किसी न किसी काम की वजह से एक जगह से दूसरी जगह पर सफर करते हैं। कोई अपनी कार से जाना पसंद करता है, तो कोई बस से और कोई हवाई यात्रा भी करता है। लेकिन बात जब ट्रेन यात्रा की आती है, तो इससे काफी ज्यादा संख्या में लोग सफर करना पसंद करते हैं। दूर का सफर भी बेहद सुगम हो जाता है, क्योंकि ट्रेन में हमें कई तरह की सुविधाएं मिलती हैं। लेकिन रेल में यात्रा करने से पहले हमें कुछ नियमों के बारे में भी जानना चाहिए, ताकि हमें सफर के दौरान कोई दिक्कत न हो।
दरअसल, ऐसा इसलिए भी क्योंकि कोरोना काल होने की वजह से रेलवे पहले ही कुछ गाइडलाइंस जारी कर चुका है। जिस तरह से देश में कोरोना से संक्रमित लोगों की संख्या में इजाफा हो रहा है। ऐसे में दक्षिण रेलवे लोकल ट्रेन में सफर करने वाले मुसाफिरों के लिए भी नियम लागू कर चुका है।
क्या है नियम?
दरअसल, दक्षिण रेलवे लोकल ट्रेन में सफर करने वाले लोगों के लिए एक नियम को लागू कर चुका है। इस नियम के मुताबिक, वो लोग इन ट्रेन से सफर नहीं कर पाएंगे, जिन्होंने अब तक कोरोना की वैक्सीन नहीं लगाई है। इसके लिए दक्षिण रेलवे ‘नो वैक्सीन नो एंट्री पॉलिसी’ को लागू कर चुका है। ऐसे में अगर आप यहां सफर करने की सोच रहे हैं, तो पहले वैक्सीन जरूर लगवा लें।
दोनों डोज जरूरी
इस नियम में साफ है कि अगर किसी व्यक्ति ने दोनों डोज ली है, वो तभी ट्रेन से यात्रा कर पाएगा। जबकि अगर कोई व्यक्ति कोरोना वैक्सीन की एक डोज लेकर यात्रा करता है, तो फिर वो यात्रा नहीं कर सकता है। इसलिए उसे दोनों दोज लगाना अनिवार्य है।
इन बातों का रखें ध्यान
अगर आप टिकट से यात्रा कर रहे हैं, तो आपको वैक्सीनेशन सर्टिफिकेट दिखाना होगा।
वहीं, अगर आप मासिक सीजन पास जारी करवा रहे हैं, तब भी आपको कोरोना की दोनों वैक्सीन लेने का सर्टिफिकेट दिखाना होगा।
क्यों जरूरी है कोरोना वैक्सीन?
जिस तरह से कोरोना महामारी फिर से बढ़ रही है। ऐसे में जरूरी है कि हर कोई कोरोना वैक्सीन की दोनों डोज लगवाए। कोरोना की वैक्सीन को पहले ही डॉक्टर पूरी तरह से असरदार और पूरी तरह से सुरक्षित बता चुके हैं। ऐसे में बिना डरे हर किसी को वैक्सीन लगवानी चाहिए।