जनवाणी संवाददाता |
लक्सर: घर से निकलकर रेलवे स्टेशन पर पहुंचे एक बच्चे को रेलवे पुलिस के जवानों ने सतर्कता दिखाते हुए यहां से गुजरने वाली मालगाड़ी से दूर किया। बाद में उसे स्वजन के सुपुर्द कर दिया गया।
पुलिस के मुताबिक, जीआरपी के एसआइ सुरेंद्र रावत, होमगार्ड रविपाल और अभिषेक के साथ लक्सर में प्लेटफार्म पर मौज़ूद थे। यहां एक छह वर्षीय बालक अकेले घूम रहा था। बताया गया कि वह प्लेटफार्म पर रेलवे लाइन के किनारे तक पहुंच गया।
तभी इधर से पुलिसकर्मियों की नज़र सामने से आ रही मालगाड़ी पर पर पड़ी। उन्होंने शोर मचाया और फुर्ती दिखाते हुए बालक को वापस प्लेटफार्म पर खींच लिया। इससे कोई अनहोनी होने से बच गई।
पुलिसकर्मियों ने बालक से पूछताछ की लेकिन वह स्वजन की सही जानकारी नहीं दे सका। बाद में पुलिसकर्मी उसके साथ चलते हुए उसके रेलवे स्टेशन के निकट उसके घर पहुंचे। इसके बाद बालक को सकुशल उसके स्वजन के सुपुर्द कर दिया गया। बच्चे के स्वजन ने पुलिसकर्मियों का आभार जताते हुए उन्हें धन्यवाद दिया। जीआरपी थानाध्यक्ष ममता गोला ने पुलिसकर्मियों की प्रशंसा करते हुए उन्हें शाबासी दी।
What’s your Reaction?
+1
+1
1
+1
+1
+1
+1
+1