Saturday, December 14, 2024
- Advertisement -

भूलकर भी न बांधे भाई की कलाई पर ऐसी राखी, वरना उठाना पड़ जाएगा नुकसान

नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत और अभिनंदन है। भाई-बहन का पवित्र पर्व राखी सावन माह की पूर्णिमा को मनाया जाता है, लेकिन इस दिन भद्रा का साया होने की वजह से राखी का त्योहार 30 और 31 अगस्त दोनों दिन मनाया जाएगा। दरअसल, यह त्योहार भाई-बहन के अटूट रिश्ते को दर्शाता है और बहन भाई के लिए एक रक्षा सूत्र यानि राखी लाकर कलाई पर बांधती है।

45 13

वहीं, बाजार रंग-बिरंगी और अलग-अलग डिजाइन की राखियों से गुलजार हो रहे हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं कि कुछ खास किस्म की राखियां भाई के कलाई पर नहीं बांधनी चाहिए, इससे अशुभ फल मिलता है। आइए जानते हैं राखी खरीदते और बांधते समय किन बातों का ध्यान रखना चाहिए

काले रंग की राखी न खरीदें

46 12

बहनों को अपने भाई की कलाई पर काले रंग की राखी कभी नहीं बांधनी चाहिए। कहा जाता है कि काले रंग की राखी बांधने से अशुभ समय का आरम्भ हो जाता है। इसी के साथ शास्त्रों के मुताबिक काले रंग का संबंध शनि देव से है इस कारण काली राखी कभी न ले।

टूटी या खंडित राखी न खरीदें

47 14

रक्षाबंधन पर बहनों को भाई की कलाई पर टूटी या खंडित राखी कभी नहीं बांधना चाहिए क्योंकि यह अशुभ होता है।

प्लास्टिक की राखियों को न बांधें

48 12

कलाई पर प्लास्टिक की राखियों को भूल से भी नहीं बांधना चाहिए. जी दरअसल प्लास्टिक अशुद्ध चीजों से बनता है, इस कारण से प्लास्टिक की राखी बांधने से जीवन में दुर्भाग्य आता है।

अशुभ चिन्हों की राखी न खरीदें

49 15

राखी खरीदते वक्त डिजाइन या अशुभ चिन्हों का ध्यान देना चाहिए। कभी भी भाई की कलाई पर अशुभ चिन्हों वाली राखी नहीं बांधे वरना उसकी जिंदगी बर्बाद हो सकती है।

भगवान वाली राखी न बांधें

50 11

भाई की कलाई पर भगवान वाली राखी भूल से भी नहीं बांधनी चाहिए। जी दरअसल इसके पीछे का कारण यह है कि अगर राखी खुलकर जमीन पर गिर जाती है और किसी के पैरों पर पड़ती है तो आपको और भाई दोनों को पाप लगता है।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
1
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

दिल्ली का पचास हजारी बदमाश मेरठ में ढेर

कुख्यात हाशिम बाबा गैंग का था शातिर शूटर ...

मुश्ताक अपहरण कांड में पूर्व पार्षद गिरफ्तार

एसटीएफ और बिजनौर पुलिस ने की बड़ी कार्रवाई,...

नाबालिग छात्रा से मारपीट का आरोपी पुलिस मुठभेड़ में घायल

अस्पताल ले जाते समय सिपाही की पिस्टल छीनकर...
spot_imgspot_img