जनवाणी ब्यूरो |
नई दिल्ली: मौसम विभाग की मानें तो दक्षिण पश्चिम मानसून पूरे देश में सक्रिय है। इस कारण से उतराखंड, पंजाब, हिमाचल प्रदेश, जम्मू-कश्मीर, हरियाणा, उतर प्रदेश, राजस्थान समेत दिल्ली में बारिश हो रही है। हालांकि दिल्ली में इस सप्ताह की शुरुआत के बाद से तेज बारिश का दौर रुका हुआ है।
अब विभाग ने शनिवार को बादल छाए रहने व मध्यम स्तर की बारिश होने की संभावना जताई है। इस कारण से तापमान 33 और 27 डिग्री के बीच रहेगा। इसके बाद 18, 19 व 20 जुलाई को भी मध्यम स्तर की बारिश होने का अनुमान है। इस दौरान अधिकतम तापमान 31 डिग्री और न्यूनतम तापमान 26-27 डिग्री के बीच रह सकता है।
What’s your Reaction?
+1
+1
+1
+1
+1
+1
+1