Friday, September 29, 2023
HomeUttar Pradesh NewsMeerutक्रांतिधरा के प्रदूषण पर लगा बारिश का ब्रेक

क्रांतिधरा के प्रदूषण पर लगा बारिश का ब्रेक

- Advertisement -
  • 22, 23 सितंबर को फिर से होगी वेस्ट यूपी में बारिश
  • वेस्ट यूपी में बढ़ती उमस के कारण फिर से बना बारिश का सिस्टम

जनवाणी संवाददाता |

मोदीपुरम: क्रांतिधरा के बढ़ते प्रदूषण पर बारिश का ब्रेक लग गया। जिसके चलते प्रदूषण बेहद लाभप्रद हो गया, लेकिन उमस भरी गर्मी से अभी राहत नहीं मिल रही है। बढ़ती उमस भरी गर्मी के कारण फिर से वेस्ट यूपी में 22 और 23 सितंबर को बारिश होने की आशंका जाहिर की गई है। हालांकि बारिश के होने से जहां प्रदूषण की रफ्तार थमेगी। वहीं, गर्मी से भी लोगों को छुटकारा मिलेगा। सितंबर के महीने में बढ़ती गर्मी लोगों को परेशानी में डाल रही है। ऐसे में लोग एसी और कूलर का अभी भी सहारा ले रहे है।

पिछले कई दिनों पूर्व बारिश होने से लोगों को थोड़ी गर्मी से राहत मिली थी, लेकिन बारिश के बाद से फिर चिलचिलाती धूप ने गर्मी का एहसास बढ़ा दिया। गर्मी बढ़ने के कारण प्रदूषण का प्रकोप भी बढ़ा, लेकिन बारिश के कारण फिर से प्रदूषण की रफ्तार थम गई। अगर प्रदूषण विभाग द्वारा जारी किए गए आंकड़ों पर नजर डाली जाए तो उससे साफ जाहिर है कि इस समय प्रदूषण क्र ांतिधरा का बेहद अच्छा और खास है। यह प्रदूषण लोगों के लिए जहां अच्छा साबित हो रहा है। वही लोगों को बढ़ते प्रदूषण के कारण बीमारी का शिकार होना पड़ रहा था।

05 20

ऐसे में लोगों को राहत मिली है। राजकीय मौसम वैधशाला पर मंगलवार को दिन का अधिकतम तापमान 34.8 डिग्री एवं न्यूनतम तापमान 25.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। अधिकतम आर्द्रता 77 एवं न्यूनतम आर्द्रता 60 प्रतिशत दर्ज की गई। हवा सुबह शांत रही, लेकिन शाम को आठ किमी प्रति घंटा की रफ्तार से चली। सरदार वल्लभ भाई पटेल कृषि एवं प्रौद्योगिक विवि के मौसम विशेषज्ञ डा. यूपी शाही का कहना है कि बढ़ती उमस के कारण 22 और 23 सितंबर को वेस्ट यूपी में मध्यम वर्षा होने का अनुमान है। इस वर्षा के होने से लोगों को काफी हद तक राहत मिलेगी।

शहर का प्रदूषण स्वास्थ्य के लिहाज से अच्छा

मेरठ का प्रदूषण इस समय 47, मुजफ्फरनगर का 66, हापुड़ का 49, गाजियाबाद का 66, बागपत का 50 है। जबकि मेरठ के जयभीमनगर का 56, पल्लवपुरम का 57 और गंगानगर का 29 है। इस समय महानगर का प्रदूषण स्वास्थ्य के लिहाज से बेहद अच्छा है।

- Advertisement -

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img

Recent Comments