नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉट कॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत और अभिनन्दन है। राजस्थान हाई कोर्ट ने स्टेनोग्राफर के पदों पर भर्ती हेतु नोटिफिकेशन जारी किया है। इस राजस्थान हाई कोर्ट भर्ती 2023 के तहत कुल 277 रिक्तियां अधिसूचित की गयी है।
इच्छुक एवं पात्र अभ्यर्थी इस राजस्थान हाई कोर्ट भर्ती 2023 के लिए अधिकृत वेबसाइट hcraj.nic.in के माध्यम से 30 अगस्त शाम पांच बजे तक आवेदन कर सकते है।
राजस्थान हाई कोर्ट भर्ती 2023 के लिए पात्रता मानदंड
शैक्षणिक योग्यता: उम्मीदवार राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड से साइंस, कॉमर्स या आर्ट्स से माध्यमिक परीक्षा पास की हो। हिंदी भाषा में देवनागरी लिपि का अच्छा ज्ञान होना चाहिए और राजस्थान में बोली जाने वाली भाषाओं का अच्छा ज्ञान हो।
आयु सीमा: आवेदन पत्र भरने वाले उम्मीदवारों की आयु सीमा 1 जनवरी 2024 को 18 से 40 वर्ष के बीच होनी चाहिए। आरक्षित उम्मीदवारों को आयु में छूट दी गई है।
आवेदन शुल्क: सामान्य श्रेणी/ईबीसी (क्रीमी लेयर)/ओबीसी (क्रीमी लेयर)/अन्य राज्य के उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 700 रुपये और ईबीसी (नॉन-क्रीमी लेयर) / ओबीसी (नॉन-क्रीमी लेयर)/ईडब्ल्यूएस उम्मीदवारों को 550 रुपये भुगतान करना होगा। एससी/एसटी/पीडब्ल्यूडी उम्मीवारों के लिए आवेदन शुल्क 450 रुपये हैं।
ऐसे करें आवेदन
-
सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट hcraj.nic.in पर जाएं।
-
होमपेज पर रिक्रूटमेंट सेक्शन पर क्लिक करें।
-
इसके बाद अप्लाई ऑनलाइन पर क्लिक करें।
-
रजिस्टर करें और आवेदन के साथ आगे बढ़ें।
-
आवेदन पत्र भरें।
-
सभी आवश्यक दस्तावेज अपलोड करें।
-
फॉर्म जमा करें और भविष्य के संदर्भ के लिए प्रिंट ले लें।
What’s your Reaction?
+1
+1
1
+1
+1
+1
+1
+1