Thursday, October 9, 2025
- Advertisement -

Pushpa 2: ‘पुष्पा 2’ के निर्माताओं पर राजपूत नेता ने लगाया अपमान करने का आरोप, राज शेखावत ने दी धमकी

नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत और अभिनंदन है। हाल ही में रिलीज हुई फिल्म ‘पुष्पा 2’ के निर्माताओं पर राजपूत नेता राज शेखावत ने समुदाय का अपमान करने का आरोप लगाया है साथ ही मेकर्स को धमकी भी दी है। बता दें कि राज शेखावत ने एक्स पर एक पोस्ट साझा कर कहा, ‘पुष्पा 2 फिल्म में ‘शेखावत’ की नकारात्मक भूमिका है, फिर से क्षत्रियों का अपमान, करणी सैनिक तैयार रहें, फिल्म के निर्माता को जल्द ही पीटा जाएगा।’ दरअसल, फहाद फासिल ने फिल्म के खलनायक भंवर सिंह शेखावत की भूमिका निभाई है।

‘शेखावत’ शब्द को हटाने की मांग की

उन्होंने आरोप लगाया कि फिल्म में ‘शेखावत’ शब्द के बार-बार इस्तेमाल से समुदाय का अपमान हुआ है। उन्होंने निर्माताओं से फिल्म से इस शब्द को हटाने की मांग की। उन्होंने एक वीडियो में कहा, ‘फिल्म में क्षत्रियों का घोर अपमान किया गया है। ‘शेखावत’ समुदाय को गलत रोशनी में पेश किया गया है। यह उद्योग अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता के नाम पर क्षत्रियों का अपमान करता रहा है और उन्होंने फिर वही काम किया है।’

फिल्म निर्माताओं को ‘शेखावत’ शब्द हटाने की चेतावनी

बताया जा रहा है कि राज शेखावत ने कहा, ‘फिल्म निर्माताओं को फिल्म से ‘शेखावत’ शब्द का लगातार इस्तेमाल हटा देना चाहिए, अन्यथा करणी सेना उन्हें उनके घर में घुसकर पीटेगी और जरूरत पड़ने पर किसी भी हद तक जाएगी।’ हालांकि, अभी तक इस मामले में निर्माताओं की ओर से कोई प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है। वहीं, दूसरी ओर पुष्पा 2 का बॉक्स ऑफिस पर धमाकेदार जलवा जारी है।

फिल्म का दमदार कलेक्शन

गुरुवार को जब से मेकर्स ने फिल्म रिलीज की है, तब से सिनेमा हॉल में हाउसफुल शो देखने को मिल रहे हैं। पुष्पा 2 की टीम के अनुसार, फिल्म ने अपनी रिलीज के पहले दिन वैश्विक स्तर पर 294 करोड़ रुपये की भारी कमाई की। अपने दमदार कलेक्शन के साथ पुष्पा 2 ने हिंदी भाषा में शाहरुख खान की ‘जवान’ के पहले दिन के रिकॉर्ड को तोड़ दिया। इसने ‘आरआरआर’ के 156 करोड़ रुपये के रिकॉर्ड को भी तोड़ दिया और अब तक की सबसे बड़ी घरेलू ओपनर बन गई।

ये कलाकार है शामिल

सुकुमार द्वारा निर्देशित और मैत्री मूवी मेकर्स और मुत्तमसेट्टी मीडिया द्वारा निर्मित इस फिल्म में अल्लू अर्जुन ने ‘पुष्पा राज’, रश्मिका मंदाना ने ‘श्रीवल्ली’ और फहद फासिल ने ‘भंवर सिंह शेखावत’ के रूप में अपनी भूमिकाओं को दोहराया है। फिल्म के मुख्य अभिनेता अल्लू अर्जुन को पहले भाग में उनके अभिनय के लिए राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार मिला था। सुकुमार द्वारा निर्देशित ‘पुष्पा’ के पहले भाग में लाल चंदन की तस्करी की कहानी दिखाई गई थी और अब दूसरे भाग में उस कहानी को आगे बढ़ाया गया है।

spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

Pawan Singh: पत्नी से चल रहे विवाद पर बोले पवन सिंह, -“विधायकी के लिए मुझे फंसाया जा रहा है”

जनवाणी ब्यूरो | नई दिल्ली: भोजपुरी फिल्मों के सुपरस्टार पवन...

हरियाणा के ADGP वाई पूरण कुमार ने खुद को गोली मारी, Sucide Note नोट में IPS और...

जनवाणी ब्यूरो | नई दिल्ली: हरियाणा कैडर के 2001 बैच...

Punjab News: पंजाबी गायक राजवीर जवंदा का निधन, मोहाली के अस्पताल में ली आखिरी सांस

जनवाणी ब्यूरो | नई दिल्ली: पंजाबी म्यूजिक इंडस्ट्री के चर्चित...
spot_imgspot_img