नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत और अभिनंदन है। बिग बॉस ओटीटी 3 के विनर के नाम के ऐलान में अब बस कुछ ही घंटों का रह गये है। आज रात पता चल जाएगा कि इस सीजन की ट्रॉफी किसके घर जाने वाली है और किसे जनता ने इस सीजन का विजेता चुना है। टॉप लिस्ट में आने वाले नाम है साई केतन राव, कृतिका मलिक, रणवीर शौरी, सना मकबूल और नैजी। मगर खबरों के अनुसार साई और कृतिका टॉप 3 में अपनी जगह नहीं बना पाए हैं और टॉप 3 सिर्फ रणवीर, सना और नैजी बचे थे। लेकिन इस बीच इन तीनों कंटेस्टेंट के बीच एक शॉकिंग एविक्शन हुआ है, जिसमें वो कंटेस्टेंट के एलिमिनेट होने की खबर है, जिसे जनता विजेता मान चुकी थी।
रिपोर्ट्स के अनुसार, इस सीजन को अपने टॉप 2 फाइनलिस्ट मिल गए हैं और चलिए बताते हैं कि इस सीजन के विनर के 2 दावेदार कौन हैं। इसका मतलब साफ है कि सना मकबूल, रणवीर शौरी और नैजी में से कोई एक दावेदार शो से आउट हो गया है। चौंकने वाली बात ये है कि वो कंटेस्टेंट, जिसे जनता ही नहीं बल्कि घरवालें भी विनर बता चुके थे।
ये कंटेस्टेंट हुए बाहर
बिग बॉस ओटीटी 3 के टॉप 3 कंटेस्टेंट में से बेघर होने वाला वो दमदार दावेदार कोई और नहीं बल्कि रणवीर शौरी है। फिनाले में आने के बाद रणवीर शौरी का विनर बनने का सपना चकनाचूर हो गया है। इतना ही नहीं अरमान मलिक ने भी अपनी वाइफ कृतिका की जगह रणवीर शौरी को इस सीजन का विजेता बताया था।
इस सीजन में रणवीर शौरी को सबसे दमदार दावेदार माना जा रहा था। मगर रणवीर शौरी ट्रॉफी के इतने पास आकर विनर की दौड़ से बाहर हो गए हैं।
इन दोनों में से होगा एक जीतेगा ट्रॉफी
अब सना मकबूल और नैजी टॉप 2 में पहुंच गए हैं और उन दोनों के बीच विनर को लेकर मुकाबला होने वाला है। सना और नैजी दोनों शो में काफी अच्छे दोस्त है और अब फिनाले में दोनों दोस्तों में से कौन विनर की ट्रॉफी अपने घर लेकर जाता है, और आज रात अनिल कपूर इन दोनों में से किसका हाथ उठाएंगे, ये देखने के लिए फैंस बेसर्बी से आज रात का इंतजार कर रहे हैं।