Wednesday, January 28, 2026
- Advertisement -

Shamli News: एक लाख का इनामी बदमाश मिथुन मुठभेड में ढेर

जनवाणी संवाददाता |

झिंझाना (शामली): मंसूरा रोड पर झिंझाना पुलिस और स्वाट टीम की दो बदमाशों के साथ मुठभेड़ हो गई। मुठभेड़ में आत्मरक्षार्थ फायरिंग में एक बदमाश घायल हो गया। जबकि उसका साथी भागने में कामयाब रहा। वहीं एक पुलिस कर्मी भी घायल हो गया। पुलिस ने घायलों को अस्पताल भे जहां पर चिकित्सक द्वारा घायल बदमाश को मृत घोषित कर दिया। वहीं घायल सिपाही का उपचार चल रहा है। बदमाशों के कब्जे से एक कार्बाइन, पिस्टल, कारतूस, बाइक बरामद की है। ढेर हुए बदमाश का अपराधिक इतिहास खंगाला जा रहा है।

06

सोमवार की देर रात को क्षेत्र के गांव मंसूरा रोड पर कोतवाली प्रभारी विरेन्द्र कसाना ओर स्वाट टीम के साथ पांवटी खुर्द के जंगल में बदमाशों के साथ मुठभेड़ हो गई। जिसमें पुलिस ने जब बदमाशों को ललकारा तो बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग कर दी। पुलिस द्वारा भी आत्मरक्षार्थ फायरिंग की गयी जिसमें एक बदमाश गोली लगने से घायल हो गया जबकि उसका साथी भागने में कामयाब रहा। वहीं एक सिपाही हरविंद्र के भी हाथ में गोली लग गई। पुलिस ने दोनों घायलों को उपचार हेतु अस्पताल भिजवाया जहां पर चिकित्सक द्वारा घायल बदमाश को मृत घोषित कर दिया।

बदमाश की पहचान मिथुन पुत्र बिल्लू निवासी गांव अलाउद्दीनपुर कोतवाली झिंझाना के रुप में हुई। बदमाश के कब्जे से एक कार्बाइन,एक पिस्टल और कारतूस सहित एक बाइक बरामद की है। पुलिस फरार बदमाश की तलाश हेतु जंगल में कांबिंग कर रही हैं। पुलिस अधीक्षक नरेंद्र प्रताप सिंह ने बताया सोमवार को कांधला क्षेत्र में एक लूट की घटना हुई थी। जिसके बाद जिले की पुलिस को अलर्ट किया गया था। झिंझाना कोतवाली प्रभारी विरेन्द्र कसाना ओर स्वाट टीम को मंसूरा रोड पर जंगल में बदमाशों की सूचना मिली थी। जब पुलिस गांव पांवटी खुर्द के जंगल में पहुंची तो एक झोपड़ी में बदमाश छिपे थे पुलिस ने जब बदमाशों को ललकारा तो उन्होंने पुलिस पर फायरिंग कर दी। जिसमें जवाबी फायरिंग में एक बदमाश गोली लगने से घायल हो गया। जबकि एक पुलिस कर्मी भी मुठभेड़ में घायल हो गया।

पुलिस ने दोनों को उपचार हेतु अस्पताल भिजवाया जहां पर चिकित्सक द्वारा घायल बदमाश को मृत घोषित कर दिया। जबकि सिपाही का उपचार चल रहा है। ढेर हुए बदमाश की पहचान एक लाख रुपए के इनामी हिस्ट्रीशीटर बदमाश मिथुन पुत्र बिल्लू निवासी गांव अलाउदीनपुर कोतवाली झिंझाना शामली के रुप में हुई है। जिनके कब्जे से एक कार्बाइन, पिस्टल व कारतूस सहित एक बाइक बरामद हुई हैं।ढेर हुए बदमाश पर लूट, हत्या ,चैन स्नैचिंग सहित संगीन धाराओं में लगभग दो दर्जन से अधिक मुकदमे दर्ज हैं वहीं दूसरे राज्यों में अपराधिक इतिहास खंगाला जा रहा है। पुलिस द्वारा जंगल में फरार बदमाश की तलाश की जा रही है।

spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

Iran Unrest: खामेनेई के खिलाफ उबाल जारी, 6,126 लोगों की मौत, ईरान में संकट गहराया

जनवाणी ब्यूरो । नई दिल्ली: पश्चिम एशिया में अशांति व्याप्त...

Meerut News: वेस्ट यूपी में बदला मौसम का मिज़ाज, शीतलहर का कहर

जनवाणी ब्यूरो। मोदीपुरम: वेस्ट यूपी में मौसम एक बार फिर...
spot_imgspot_img