- टिकट पर अब भी सस्पेंस बरकरार, 10 से 12 मिनट में तय होगा 17 किलोमीटर का सफर
- नवरात्रों में ही संचालन शुरू करने की पूरी तैयारी अब सिर्फ पीएमओ से हरी झंडी का इंतजार
जनवाणी संवाददाता |
मेरठ: देश की पहली सेमी हाईस्पीड रैपिडएक्स ट्रेन 24 में से 18 घंटे दौड़Þेगी और सिर्फ छह घंटे ही डिपो में खड़ी होगी। रैपिड को प्रायोरिटी सैक्शन पर दौड़ाने के लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। अब सिर्फ पीएमओ (प्रधानमंत्री कार्यालय) से हरी झंडी मिलने का इंतजार है। रैपिड सूत्रों के अनुसार ट्रेन का संचालन नवरात्रों के दौरान ही शुरू करने की पूरी तैयारी है। हालांकि अभी भी टिकट को लेकर सस्पेंस बरकरार है।
रैपिड अधिकारियों ने बताया कि ट्रेन संचालन के लिए वायरल हो रही 16 अक्टूबर की तारीख अभी टेनटेटिव (संभावित) है। उन्होंने कहा कि जब तक पीएमओ से फाइनल डेट इश्यू नहीं हो जाती तब तक वो आॅफिशियली कुछ नहीं कह सकते। उधर, रैपिड का संचालन फिलहाल 17 किलोमीटर के प्रायोरिटी सेक्शन पर होना है। रैपिड सूत्रों के अनुसार ट्रेन का संचालन सुबह छह बजे से रात 12 बजे तक प्रस्तावित है। 17 किलोमीटर के प्रायोरिटी सेक्शन पर कितनी ट्रेनों का संचालन होगा यह अभी तय नहीं है, लेकिन रैपिड सूत्रों के अनुसार प्रायोरिटी सेक्शन (दुहाई से साहिबाबाद) तक का सफर 10 से 12 मिनट में तय हो जाएगा।
टिकट को लेकर अभी भी सस्पेंस बरकरार है और एनसीआरटीसी के अधिकारी इस पर कुछ भी बोलने को तैयार नहीं हैं। उधर, दुहाई डिपो में अब तक कुल 10 रैपिड ट्रेन आ चुकी हैं। वहीं, दूसरी ओर मंगलवार को भी प्रायोरिटी सेक्शन पर एनसीआरटीसी के अलावा स्थानीय प्रशासन की गतिविधियां और तेज हो गर्इं। सूत्रों के अनुसार प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा रैपिड के उद्घाटन से पूर्व मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का खुद प्रायोरिटी सेक्शन का जायजा लेने का कार्यक्रम भी प्रस्तावित है। रैपिड अधिकारियों ने यह भी बताया कि प्रायोरिटी सेक्शन पर ट्रेन का उद्घाटन होने के बाद इस खंड पर सुचारू रूप से रैपिडएक्स का संचालन प्रारम्भ हो जाएगा।