Thursday, January 23, 2025
- Advertisement -

राशन डीलरों ने विधायक को बांधी पगड़ी, सम्मानित कर सौंपा सात सूत्रीय मांग-पत्र

जनवाणी संवाददाता |

नहटौर: राशन डीलर एसोसिएशन नहटौर छेत्र के राशन डीलरों ने विधायक ओमकुमार को राम दरबार देकर समान्नित कर सात सूत्रीय मांग पत्र सौपा ओमकुमार ने राशन डीलरों को कोरोना योद्धा बताया और राज्य व केंद्र सरकारों की योजनाओं का लाभ डीलरों द्वारा जनता में पहुचाने का आव्हान किया।

नगर व ग्रामीण छेत्र के दर्जनों राशन डीलर विधायक ओमकुमार के कैंप कार्यालय पर पहुंचे और उन्होंने विधायक ओम कुमार का फूल माला पहनाकर वह पकड़ी बांधकर शॉल ओढ़ाकर और रामदरबार देकर सम्मान किया उन्होंने ओम कुमार को अपना साथ सोते ज्ञापन सौंपा जिसमें प्रमुख मागे राशन डीलरों को सरकारी राज्य कर्मचारी घोषित किया जाए।

राशन डीलरों का कमीशन 70 रुपये प्रति कुंतल से बढ़ाकर 200रुपये कुंतल किया जाए ।राशन डीलरों को राशन तोलेने वाले की भी अलग से तनख्वाह दी जाए ।राशन डीलरों के लिए कम से कम 50 लाख के बीमे की व्यवस्था की जाए।
राशन डीलरों की दुकान पर पूरा खाद्दान्न पहुचाया जाएं वह उसका भाड़ा बढ़ाकर समय से दिया जाए।

16 6
विधायक ओम कुमार को शॉल ओढ़ाकर सम्मानित करते राशन डीलर।

राशन डीलरों का जो पुराना भुगतान है वह जल्द से जल्द दिया जाए। राशन डीलरों को कम से कम 30000 रुपये महीना मानदेय भी दिया जाए।विधायक ओमकुमार ने राशन डीलरों की सभी मांगे प्रमुखता से मुख्यमंत्री जी तक पहुंचाने की बात कही ओमकुमार ने कहा कि कोरोना काल में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा लोगों को एक माह में दो बार राशन दिया गया।

जिसको कोरोना काल मे भी राशन डीलरों ने वितरण कर अपनी जान की परवाह न करते हुए घर-घर तक राशन पहुंचाया जिस कारण किसी भी गरीब की मौत नहीं हुई राशन डीलर ने अपनी जान की परवाह किए बगैर अब तक राशन का वितरण किया राशन डीलर ने एक कोरोना योद्धा की तरह काम किया है।

जिससे वह संतुस्ट है उन्होंने कहा कि राशन डीलर समाज की एक बहुत जिम्मेदार कड़ी है और कोरोना काल में आगे भी राशन डीलर को सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए राशन का वितरण करना चाहिए वह अपनी दुकान पर सैनिटाइजर पानी और साबुन रखना चाहिए लोगों को भी लाइन में लगकर अपनी बारी का इंतजार करते हुए राशन लेना चाहिए।

उन्होंने कहा कि उनके क्षेत्र के राशन डीलर उनके भाइयों की तरह है जब भी राशन डीलरों को उनकी जरूरत पड़ेगी तो हर वक्त उनके साथ कंधे से कंधा मिलाकर चलने को तैयार हैं इस अवसर पर राशन डीलर नगर अध्यक्ष विशाल शर्मा शारिक मंसूरी, रईस अहमद, अमित गुप्ता, अशोक अग्रवाल, ब्रजमोहन शर्मा, अर्पित जैन, हरपाल सिंह, प्रवीन सिंह, साकिर, गफ्फार, आसिफ मालिक, कादिर अहमद, ग्रामीण क्षेत्र के अध्यक्ष मुकेश चौधरी, सुरेंद्र कुमार, नरोत्तम सिंह, धर्मपाल सिंह, गजराज सिंह, चौधरी महेंद्र सिंह, आदेश त्यागी, कपिल कुमार, टीकम सिंह, नौबहार सिंह, अफजाल अहमद, ऋषि पाल सिंह, राजीव चौधरी आदि दर्जनों की तादाद में राशन डीलर मौजूद रहे।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

छात्रों के लिए दो दिवसीय तनाव प्रबंधन कार्यशाला शुरू

जनवाणी ब्यूरो | वाराणसी: पीएम श्री जवाहर नवोदय विद्यालय धुबरी,...

विद्यार्थी परीक्षा से घबराएं नहीं योजनाबद्ध तरीके से करें तैयारी

 परीक्षा का समय निकट आते ही छात्रों की दिनचर्या...
spot_imgspot_img