जनवाणी ब्यूरो |
नई दिल्ली: लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी द्वारा चुनाव आयोग और मतदाता सूची को लेकर लगाए गए आरोपों पर भाजपा सांसद और पूर्व केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने कड़ा बयान दिया।
रविशंकर प्रसाद ने कहा, “क्या राहुल गांधी संविधान को समझते हैं? वह सुप्रीम कोर्ट गए। सुप्रीम कोर्ट ने निर्देश जारी किए। क्या उन्होंने कोई दांव लगाया? वह कानून या सुप्रीम कोर्ट के निर्देशों को नहीं समझते हैं। वह केवल ‘संविधान, संविधान’ चिल्लाते हैं। मुख्य बात स्पष्ट है।”
सांसद ने आगे आरोप लगाया कि राहुल गांधी मतदाताओं का अपमान कर रहे हैं और विपक्ष के नेता होने के बावजूद उनके कुछ मूल्य होने चाहिए। उन्होंने कहा कि जनता उन्हें फिर से करारा जवाब देगी और उनके सभी आरोप धराशायी हो जाएंगे।
रविशंकर प्रसाद ने यह भी कहा कि राहुल किसी पर भरोसा नहीं करते और इस तरह के बयानों की निंदा की जानी चाहिए। उनके अनुसार, अगर राहुल गांधी को वोट नहीं मिलते हैं, तो इसके लिए केवल उनके स्वयं के कार्य जिम्मेदार हैं।

