- बढ़ रहा संक्रमण, सिर्फ रविवार को रहेगा लॉकडाउन
- प्रशासन ने बढ़ते आंकड़ों को देख गाइड लाइन जारी नहीं की
- व्यापारियों ने कहा बेहतरीन निर्णय, कोरोना को लेकर प्रशासन सख्त हो
जनवाणी संवाददाता |
मेरठ: कोरोना का वायरस बेकाबू होकर तूफानी हमले कर रहा है। इसके बाद भी केन्द्र और राज्य सरकार ने सप्ताह के दो दिन के संपूर्ण लॉकडाउन में से एक दिन की कटौती करते हुए इसे सिर्फ रविवार का कर दिया है। वहीं, बाजार को सुबह नौ बजे से रात नौ बजे तक का कर दिया गया है।
अब शुक्रवार रात से सोमवार सुबह तक की बंदी को समाप्त किया जा रहा है। अनलॉक-4 में रविवार को बंदी रहेगी। इसके अलावा हर रोज बाजार सुबह नौ बजे से रात्रि नौ बजे तक खुलेंगे।
उत्तर प्रदेश में अब सिर्फ रविवार को साप्ताहिक बंदी होगी। उन्होंने कहा कि सभी शहर तथा गांव में बाजारों की साप्ताहिक बंदी रविवार को निर्धारित की जाए। शनिवार को भी दुकानें खुलेंगी।
शनिवार रात 12 बजे से रविवार रात 12 बजे तक पूरी तरह से बंदी रहेगी। प्रदेश सरकार की गाइडलाइन के मुताबिक शुरू होने वाली गतिविधियों पर अभी जिला प्रशासन ने कोई निर्णय नहीं लिया है।
डीएम अनिल ढींगरा का कहना है कि जनपद में कोरोना संक्रमण के केस रोजाना बढ़ रहे हैं। इन हालात को देखते हुए फिलहाल चल रही व्यवस्था में कोई बदलाव न करने का निर्णय लिया गया है।
जनपद में संक्रमण की रोजाना समीक्षा की जाएगी। उसी के मुताबिक अनलॉक में मिलने वाली छूट पर निर्णय लिया जाएगा। डीएम ने बताया कि सोमवार को सभी एसडीएम, सिटी मजिस्ट्रेट, एसीएम आदि के साथ इस संबंध में बैठक की गई।
बैठक में कोरोना संक्रमण के मामलों की संख्या में रोजाना हो रही बढ़ोतरी पर चिंता जताई गई। उन्होंने बताया कि गाइडलाइन के तहत होने वाले बदलाव 21 सितंबर से लागू होने हैं।
उससे पहले ही इस बारे में आदेश जारी कर दिया जाएगा। वहीं, संयुक्त व्यापार संघ के अध्यक्ष अजय गुप्ता ने बताया कि सरकार का यह निर्णय व्यापारियों के हित में लिया गया है।
जहां तक लगातार कोरोना के संक्रमण के बढ़ने का है तो यह काम पुलिस और प्रशासन को देखना चाहिये कि कौन नियमों का पालन नहीं कर रहा है।
सिर्फ चौराहों पर स्कूटी और बाइक की चेकिंग करने से काम नहीं चलेगा। कचहरी और सरकारी कार्यालयों में ही चेकिंग कराई जाए जहां से सर्वाधिक मामले निकल रहे हैं।
सराफा बाजार एसोसिएशन के महामंत्री सर्वेश सराफ का कहना है कि सरकार का यह निर्णय बढ़िया है इससे बर्बाद हो रहे बाजार को खड़े होने में मदद मिलेगी।
प्रशासन को कोरोना के संक्रमण को रोकने के लिय हरसंभव प्रयास करने चाहिये। मेरठ केमिस्ट एंड ड्रगिस्ट एसोसिएशन के महामंत्री रजनीश कौशल का कहना है कि कोरोना संक्रमण के लिये खुद पहल करनी होगी और गाइड लाइन का पालन करना होगा। शनिवार को बाजार खोलने का निर्णय सही है और इससे बाजार मजबूत होगा।