Wednesday, April 9, 2025
- Advertisement -

एनआईटी में गैर-शैक्षणिक पदों पर भर्ती, ऐसे करें आवेदन

जनवाणी ब्यूरो |

नई दिल्ली: राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान राउरकेला ने कई पदों पर भर्ती की अधिसूचना जारी की है। इसके मुताबिक संस्थान में विभिन्न गैर शैक्षणिक पदों पर भर्ती की जाएगी। जिसके लिए उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट
www.nitrkl.ac.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। ये भर्ती अभियान एनआईटी में कुल 147 गैर शैक्षणिक पद पर भर्ती के लिए आयोजित किया जा रहा है।

पदों का विवरण

इस भर्ती अभियान के तहत लाइब्रेरियन, प्रधान वैज्ञानिक अधिकारी, अधीक्षण अभियंता, डिप्टी रजिस्ट्रार, वरिष्ठ वैज्ञानिक अधिकारी, वरिष्ठ कार्यकारी अभियंता, वैज्ञानिक अधिकारी, छात्र गतिविधि और खेल (एसएएस) अधिकारी, एसएएस सहायक के 1-1 पद पर भर्ती की जाएगी।

इसके अलावा ये अभियान सहायक रजिस्ट्रार के 04, चिकित्सा अधिकारी के 03, अधीक्षक के 10, तकनीकी सहायक के 36, जूनियर इंजीनियर के 03, लाइब्रेरी और सूचना सहायक के 03, वरिष्ठ सहायक के 13, जूनियर असिस्टेंट के 25, वरिष्ठ टेक्नीशियन के 12 और टेक्नीशियन के 29 पद को भरेगा।

योग्यता

इस भर्ती के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को कम से कम 60 फीसदी अंक के साथ पद के मुताबिक विशेषज्ञता में इंटरमीडिएट (10 +2)/बैचलर डिग्री/बीई/बीटेक/मास्टर्स डिग्री/एमएससी/एमसीए/एमबीबीएस या समकक्ष कोर्स पास होना चाहिए। भर्ती के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की उम्र 27 से 56 साल के बीच होनी चाहिए। साथ ही उनके पास कार्य करने का अनुभव भी होना चाहिए।

चयन प्रक्रिया

इस पद पर उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा, कौशल / व्यापार परीक्षा और साक्षात्कार पर आधारित होगा। NIT Rourkela Recruitment 2022 सैलरी चयनित उम्मीदवारों को 21,700 रुपये से लेकर 2,18,200 रुपये तक की सैलरी मिलेगी।

ऐसे करें आवेदन

  • सबसे पहले एनआईटी की आधिकारिक वेबसाइट www.nitrkl.ac.in पर जाएं।
  • करिअर पर क्लिक करें।
  • अब विज्ञापन– NITR/ES/08/2022 खोजें।
  • अधिसूचना खोलें और पात्रता की जांच करें।
  • फिर अप्लाई करने के लिए क्लिक करें और फॉर्म को सही से भरें।
  • अब सबमिट बटन पर क्लिक करें और आवेदन पत्र का प्रिंट लें।
What’s your Reaction?
+1
0
+1
3
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

अल्सर होने के कारण क्या हैं

अंबिकाकई लोगों की यह धारणा है कि अल्सर केवल...

हृदय-रोग में घरेलू उपचार

सुदर्शन भाटियाहृदय रोग न हो, हो गया है तो...

फर्स्ट-एड में बन सकते हैं फर्स्ट क्लास

नीतू निगमअधूरा ज्ञान कभी कभी ज्ञान न होने से...
spot_imgspot_img