Saturday, October 26, 2024
- Advertisement -

विकास परियोजनाओं की नियमित करें मॉनिटरिंग: भूषण

  • विकास भवन सभागार में हुई विकास कार्यों की समीक्षा बैठक, नोडल अधिकारी ने दिए दिशा निर्देश

जनवाणी संवाददाता |

मेरठ: विकास भवन सभागार में प्रमुख सचिव ऊर्जा एवं अतिरिक्त ऊर्जा स्रोत व पंचायती राज विभाग के नोडल अधिकारी नरेंद्र भूषण की अध्यक्षता में विकास कार्यों की समीक्षा बैठक हुई। जिसमें विकास कार्यों के फ्लैगशिप स्कीम, सीएम डैश बोर्ड पंचायती राज, नेडा विभाग, विद्युत विभाग एवं जनपद में संचालित बड़ी परियोजनाओं की प्रगति रिपोर्ट, जनसुनवाई पोर्टल आदि विकास कार्यों की जानकारी ली गई।

प्रमुख सचिव ने विभागवार समीक्षा करते हुए निर्देशित किया कि शासन स्तर से नियमित तौर पर विकास परियोजनाओं एवं विभागीय स्तर पर चल रही विभिन्न लाभार्थीपरक योजना की निगरानी की जा रही है, संबंधित अधिकारी जनपद स्तर पर भी नियमित तौर पर मॉनिटरिंग करें। विभाग में प्राप्त आवेदन एवं उनके निस्तारण की रिपोर्ट तैयार करें। उच्चाधिकारियों को रिपोर्ट से अवगत कराए।

नोडल अधिकारी नरेंद्र भूषण ने कहा कि शासन स्तर पर यदि कोई समस्या आ रही हो या कोई प्रकरण लंबित हो तो तत्काल अवगत कराए। साथ ही किसी योजना के बजट प्राप्त होने में देरी हो रही हो या बजट उपलब्ध ना हो, तो लिखित रूप में जानकारी दें। उन्होंने कहा कि जनपद स्तर पर निर्माण इकाइयों द्वारा जो भी निर्माण कार्य कराए जा रहे है, उनको निश्चित समय सीमा के अंतर्गत संबंधित विभाग को हैंडओवर करें, कार्य में लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। अधिकारियों को बिजली चोरी के विरुद्ध अभियान चलाए जाने के निर्देश दिए।

उन्होंने कहा कि विद्युत दुर्घटनाओं के संबंध में मुआवजे को लेकर लंबित मामलो का त्वरित निस्तारण किया जाए। उन्होने कहा कि मेरठ एनसीआर के क्षेत्र में पडता है। वायु प्रदूषण एक बहुत बड़ी समस्या है। जनपद स्तर पर संबंधित विभागीय अधिकारी लोगो को जागरूक करें और विभागीय स्तर पर प्रदूषण कम करने के लिए आवश्यक कार्रवाई करें। ग्रैप-2 लागू हो चुका है संबंधित अधिकारी इसके प्रति ज्यादा से ज्यादा जागरूकता लाए और ग्रैप के अंतर्गत दिए गए मानको का अनुपालन करे। 15वां वित्त आयोग एवं पंचम वित्त आयोग के तहत व्यय एवं अवशेष धनराशि की जानकारी प्राप्त करते हुए विकास कार्यों में तेजी लाए जाने के निर्देश दिए।

बैठक में जिलाधिकारी दीपक मीणा, सीडीओ नूपुर गोयल, नगर आयुक्त सौरभ गंगवार, ज्वाईंट मजिस्ट्रेट नारायणी भाटिया, अपर जिलाधिकारी प्रशासन बलराम सिंह, अपर जिलाधिकारी वित्त सूर्य कान्त त्रिपाठी, एसडीएम सदर कंडारकर कमल किशोर देशभूषण, पीडीडीआरडीए सुनील सिंह, जिला विकास अधिकारी अम्बरीष कुमार, जिला सूचना अधिकारी सुमित कुमार, सीएमओ डॉ. अशोक कटारिया, जिला पंचायत राज अधिकारी रेनू श्रीवास्तव, अपर मुख्य अधिकारी जिला पंचायत भारती धामा, जिला कृषि अधिकारी राजीव कुमार, प्रमोद भूषण शर्मा मौजूद रहे।

पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना समेत तमाम योजनाओं की समीक्षा

मेरठ: नरेंद्र भूषण प्रमुख सचिव ऊर्जा उत्तर प्रदेश शासन ने शुक्रवार को विकास भवन मेरठ सभागार में विकास कार्यों एवं बिजली से संबंधित कार्यो की समीक्षा बैठक की अध्यक्षता की। उन्होंने विद्युत चोरी तथा विद्युत लाइन हानियों को न्यूनतम करने पर बल दिया। उन्होंने पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना की समीक्षा करते हुए नवीकरणीय ऊर्जा श्रोतों का उपयोग करने पर बल दिया। प्रमुख सचिव ऊर्जा ने कहा कि सरकार की सर्वोच्च प्रथमिकता हर घर को 24 घंटे विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित कराना है।

प्रमुख सचिव ऊर्जा ने कहा कि वर्तमान में प्रदेश सरकार द्वारा पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना, किसान मुफ्त बिजली योजना, आरडीएसएस योजना, झटपट योजना, निवेश मित्र योजना सहित अनेकों महत्वकांशी आरंभ की हैं। उन्होंने कहा कि ऊर्जा सेक्टर को स्काडा आदि आधुनिक तकनीकों का उपयोग कर और सुदृढ़ किया जाएगा। स्काडा सिस्टम से लाइन में खराबी का आॅनलाइन पता लगाया जा सकेगा जिससे कि फॉल्ट को तत्काल अटेंड कर विद्युत आपूर्ति बहाल की जा सकेगी। बैठक में प्रमुख सचिव ऊर्जा ने अधिकारियों को स्मार्ट मीटर लगाने के कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए।

उन्होंने पहले चरण में सभी सरकारी कार्यालयों एवं आवासों में स्मार्ट मीटर लगाए जाने के निर्देश दिए। बैठक में दीपक मीणा जिलाधिकारी मेरठ तथा अन्य प्रशासनिक अधिकारी, एनके मिश्र निदेशक तकनीकी, धीरज सिन्हा मुख्य अभियंता मेरठ क्षेत्र मेरठ, यदुनाथ राम मुख्य अभियंता मेरठ क्षेत्र मेरठ-द्वितीय, प्रशांत कुमार अधीक्षण अभियंता विद्युत नगरीय वितरण मंडल मेरठ, धर्म विजय अधीक्षण अभियंता विद्युत वितरण मंडल मेरठ, एवं समस्त अधिशासी अभियंता वितरण मेरठ एवं उपखंड अधिकारी स्तर के अधिकारियों ने बैठक मे उपस्थित रहे।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
1
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

Shamli News: पिस्टल छीनने का प्रयास करने वाला 25 हजारी बदमाश गोली लगने से घायल

जनवाणी संवाददाता | शामली: 25 हजार रुपए के इनामी बदमाश...

एक्टिंगऔर अदाओं का संगम शरवरी वाघ

एक्ट्रेस शरवरी वाघ एक्टिंग के साथ-साथ अपनी अदाओं से...

मॉडल से एक्टर बने नवीन कस्तूरिया

वेब सीरीज 'पिचर्स' (2015) 'पिचर्स 2' (2022) और 'एस्पिरेंट्स'...

अयंगर बन मशहूर हुई महक चहल

एक सिख परिवार से ताल्लुक रखने वाली नॉर्वेजियन अभिनेत्री...
spot_imgspot_img

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here