Sunday, October 6, 2024
- Advertisement -

पति की आत्महत्या के बाद रेखा को कहा गया था ‘डायन’

CINEWANI


रेखा एक नेशनल अवॉर्ड विनिंग एक्ट्रेस हैं जिनके बेहतरीन फिल्मी करियर के बजाए उनकी पर्सनल लाइफ को हमेशा हाईलाइट किया जाता रहा है। अमिताभ बच्चन के साथ उनका तथाकथित अफेयर हमेशा सुर्खियों में रहा क्योंकि महानायक शादीशुदा होने के बावजूद रेखा के करीब आ गए थे। ये बॉलीवुड के सबसे चर्चित अफेयर्स में से एक है। दोनों का ब्रेकअप भी काफी सुर्खियों में रहा।

इसके कुछ सालों बाद रेखा ने बिजनेसमैन मुकेश अग्रवाल से शादी कर ली। मुकेश ने शादी के 11 महीने के भीतर ही रेखा के दुप्पटे से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी। मुकेश के इस कदम से रेखा कठघरे में आ गई थीं। उनकी चारों तरफ से आलोचना होने लगी थी और लोग उन्हें मुकेश की मौत का जिम्मेदार बताने लगे थे। मुकेश की मौत के बाद रेखा की इस कदर मीडिया ट्रायल चली कि उन्हें नेशनल वैम्प का तमगा मिल गया था।

लोग उन्हें डायन तक कहने लग गए थे। मुकेश के परिवार ने भी रेखा पर कीचड़ उछालने में कोई कसर नहीं छोड़ी थी और उन्होंने रेखा को गोल्ड डिगर तक कह दिया था जिसकी मुकेश के पैसों पर नजर थी। मुकेश के भाई अनिल ने कहा था, मेरे भाई ने रेखा को बहुत प्यार दिया। लेकिन जो रेखा ने उसके साथ किया वो उसे बर्दाश्त नहीं हुआ। अब उसे (रेखा) को क्या चाहिए? हमारी दौलत?

वैसे न सिर्फ मुकेश के परिवारवाले बल्कि फिल्म इंडस्ट्री के कुछ लोग भी रेखा की आलोचना पर उतारू हो गए थे। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, सुभाष घई ने तो रेखा को फिल्म इंडस्ट्री पर एक धब्बा करार दिया था। उन्होंने कहा था, इस घटना के बाद लोग अभिनेत्रियों को अपने घर की बहू बनाने से पहले हजार बार सोचेंगे। अब रेखा के लिए प्रोफेशनली भी काफी मुश्किल होगी, उन्होंने फिल्म इंडस्ट्री पर एक धब्बा लगा दिया है जिसे साफ करना इतना आसान नहीं होगा।


janwani address 9

What’s your Reaction?
+1
0
+1
2
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

महिला पॉलिटेक्निक एचओडी को चाहिए सुंदर छात्राएं!

एचओडी छात्राओं से बोले-आत्महत्या करनी है तो कर...

डेथ आडिट में डेंगू से ही हुई महिला की मौत की पुष्टि

जिला अस्पताल के फिजीशियन ने की रिपोर्टों की...

एनसीआरटीसी का बिजली के लिए पीटीसी से करार

कॉरिडोर के लिए किफायती दरों पर पीटसी इंडिया...

मेरठ-करनाल हाइवे पर पलटा कैंटर, चालक की मौत

चालक की मौत की सूचना से उसके परिजनों...

पूरे शहर में जबरदस्त चेकिंग अभियान

सार्वजनिक स्थलों पर पुलिस ने घेरकर चेकिंग की जनवाणी...
spot_imgspot_img