जनवाणी ब्यूरो |
मेरठ: आज गणतंत्र के मौके पर शौर्य शूटिंग एकेडमी मोहिउद्दिनपुर ध्वजारोहण मनीष प्रजापति (बीजेपी मंडल अध्यक्ष), शेर सिंह शेरवाल एवं ठेकेदार विनोद राना द्वारा किया गया। साथ ही शौर्य शूटिंग एकेडमी पर सड़क सुरक्षा सप्ताह के तहत यातायात नियमो को लेकर एक गोष्ठी का आयोजन किया गया। जिसमें इंस्पेक्टर अनिल कुमार मिश्रा, चौकी इंचार्ज नितिन एवं शौर्य शूटिंग एकेडमी के कोच सतेंद्र राणा ने सभी शूटरो को यातायात नियमों के पालन की हिदायत दी।
साथ ही शूटिंग कोच सतेंद्र राणा ने सभी शूटरो के उज्जवल भविष्य की कामना की एवं मुख्य अतिथि के अभिवादन के साथ ही इस कार्यक्रम के समापन की घोषणा की। गणतंत्र दिवस के इस उपलक्ष पर राष्ट्रीय निशानेबाज आशीष ढाका, राष्ट्रीय निशानेबाज श्रुति शर्मा, राष्ट्रीय निशानेबाज कांत शर्मा, राष्ट्रीय निशानेबाज निकिता बालियान एवं अन्य प्रशिक्षु निशानेबाज मोंटी चौधरी, विपुल, गुनगुन, अंकित, हिमांशु आदि मौजूद रहे।