जनवाणी ब्यूरो |
हरिद्वार: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने टीवी चैनलों एवं सोशल मीडिया के माध्यम से पीएम किसान योजना के अन्तर्गत किसान परिवारों के खातों में नई किस्त का हस्तांतरण किया। यह प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि की सातवीं किस्त है।
इस अवसर पर बीएसएम इण्टर काॅलेज, रूड़की में आयोजित समारोह के मुख्य अतिथि केंद्रीय शिक्षा मंत्री डाॅ0 रमेश पोखरियाल निशंक ने कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुये कहा कि हम यहां प्रधानमंत्री की ओर से किसानों का अभिवादन करने आये हैं।
उन्होंने कहा कि नरेन्द्र मोदी ने देश में सभी वर्गों की समस्याओं का समाधान किया है तथा पहले ही दिन से पीएम मोदी ने किसानों के विकास के लिये, उनकी आय दोगुनी करने के लिये कार्य किया है। उन्होेंने कहा कि हमने न्यूनतम समर्थन मूल्य में डेढ़ गुना वृद्धि की है तथा प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना आदि अनेक योजनाओं के माध्यम से किसानों की मदद हमारी सरकार कर रही है। उन्होेंने कहा कि नौ करोड़ किसान परिवारों के खातों में 18 हजार करोड़ रूपयों का हस्तांतरण का चमत्कार मोदी सरकार ही कर सकती है।
डाॅ0 रमेश पोखरियाल निशंक ने त्रिवेन्द्र सिंह रावत की सरकार के कार्यों की सराहना करते हुये कहा कि अब पट्टाधाराकों को भी किसान समझा जायेगा तथा सम्मान निधि से उन्हें भी पैसा दिया जायेगा।
नई शिक्षा नीति का जिक्र करते हुये शिक्षा मंत्री ने कहा कि हम नई शिक्षा नीति लाये हैं, जो अपनी शिक्षा नीति होगी। उन्होंने कहा कि भारत की धरती से दुनिया ने ज्ञान-विज्ञान सीखा है। हमारे लिये पहले राष्ट्र है। हरिद्वार का जिक्र करते हुये उन्होंने कहा कि हरिद्वार में काफी विकास हुआ है। अगले दो सालों में इसका नक्शा बदल जायेगा, चाहे सड़कों का विकास हो या अन्य तरह का विकास।
समारोह में डाॅ0 रमेश पोखरियाल निशंक ने पहल सिंह, विकास खण्ड, खानपुर को मत्स्य पालन, बालेन्द्र त्यागी, नारसन को आत्मा परियोजना, सुशील कुमार, विकास खण्ड बहादराबाद को सब्जी उत्पादन तथा पीयूष पुण्डीर को पशुपालन के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान के लिये किसान भूषण पुरस्कार प्रदान कर सम्मानित किया।
इससे पूर्व बीएसएम इण्टर काॅलेज परिसर पहुंचने पर डाॅ0 रमेश पोखरियाल निशंक शिक्षा मंत्री, का जन-प्रतिनिधियों एवं जिलाधिकारी द्वारा पुष्पगुच्छ भेंट कर भव्य स्वागत किया गया।
इस अवसर पर प्रदीप बत्रा, विधायक, रूड़की, अमीलाल वाल्मीकि, गौरव गोयल, मेयर रूड़की, मुख्य विकास अधिकारी, विनीत तोमर, उप जिलाधिकारी, सुश्री नमामि बंसल, मुख्य कृषि अधिकारी विकेश कुमार सिंह यादव, उद्यान अधिकारी नरेन्द्र यादव सहित बड़ी संख्या में किसान आदि उपस्थित थे।
पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती सुशासन दिवस के रूप में मनाते हुए किसान गोष्ठी आयोजित की गई। भगवानपुर में आयोजित कार्यक्रम में ज्वालापुर विधायक सुरेश राठौर, जिला पंचायत अध्यक्ष सुभाष वर्मा, डिप्टी कलेक्टर स्मिता परमार, अपर परियोजना अधिकारी नलजीत घिल्डियाल, भाजपा नेता सुबोध राकेश, सुशील चौधरी, डॉ. रामपाल सिंह, पंकज कुमार, देशराज, तीरथ पाल, जयचंद, गौरव चौधरी, ब्रहम पाल सिंह, बृजेश, प्रमोद कुमार, विनोद शर्मा, राजेंद्र प्रसाद, प्रकाश चंद, संजय, ऋषिपाल करण सिंह, किशन सिंह, धर्मेंद्र, संदीप सैनी आदि मौजूद रहे।