Friday, January 23, 2026
- Advertisement -

रितेश देशमुख की ‘मस्ती 4’ कानूनी मुश्किलों में फंसी, इंस्टाग्राम इन्फ्लुएंसर ने मेकर्स के खिलाफ दायर किया केस

नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत और अभिनंदन है। रितेश देशमुख, आफताब शिवदासानी और विवेक ओबेरॉय स्टारर एडल्ट कॉमेडी फिल्म ‘मस्ती 4’ अब अपनी ओटीटी रिलीज से पहले कानूनी मुश्किलों में फंस गई है। फिल्म के थिएटर में रिलीज होने के लगभग डेढ़ महीने बाद, इस पर एक केस दर्ज किया गया है। आरजे और इंस्टाग्राम इन्फ्लुएंसर आशीष शर्मा ने दिल्ली उच्च न्यायालय में फिल्म के एक विवादास्पद सीन को लेकर निर्माताओं के खिलाफ मामला दायर किया है।

इंस्टाग्राम इन्फ्लुएंसर ने लगाए ये आरोप

इंस्टाग्राम इन्फ्लुएंसर और आरजे आशीष शर्मा ने ‘मस्ती 4’ के निर्माताओं के खिलाफ दिल्ली उच्च न्यायालय में मामला दायर किया है। उनका आरोप है कि फिल्म में उनकी जनवरी 2024 में वायरल हुई रील का इस्तेमाल बिना उनकी सहमति के किया गया। इस रील का शीर्षक ‘शक करने का नतीजा’ था, और इसमें आरजे तृप्ति भी नजर आई थीं।

आशीष शर्मा ने आरोप लगाया है कि उनकी क्रिएटिव प्रॉपर्टी का बिना स्वीकृति उपयोग किया गया है और उन्होंने इसके लिए मुआवजे की मांग करते हुए पूर्ण लाभ रिपोर्ट की भी मांग की है।

अदालत ने ‘मस्ती 4’ के निर्माताओं को जारी किया नोटिस

इस मामले की सुनवाई न्यायमूर्ति तुषार राव गेडेला कर रहे हैं, जो एकल न्यायाधीश पीठ की अध्यक्षता कर रहे हैं। अदालत ने ‘मस्ती 4’ के निर्माताओं को नोटिस जारी किया है और उनसे जल्द ही जवाब मांगा है। इससे पहले कि कोई आगे की कार्रवाई की जाए, कोर्ट ने फिल्म निर्माताओं से इस मामले पर स्पष्ट जवाब देने को कहा है। इस मामले की अगली सुनवाई 13 जनवरी 2026 को होने की संभावना है।

‘मस्ती 4’ बॉक्स ऑफिस पर रही थी फ्लॉप

मिलाप जावेरी द्वारा निर्देशित ‘मस्ती 4’ 21 नवंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी, लेकिन फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कोई खास सफलता हासिल नहीं कर पाई और यह औंधे मुंह गिर गई। यह फिल्म साल 2004 में आई ‘मस्ती’ फिल्म से शुरू हुई फ्रेंचाइजी की चौथी कड़ी थी। इस फ्रेंचाइजी में अब तक ‘मस्ती’, ‘ग्रैंड मस्ती’, और ‘ग्रेट ग्रैंड मस्ती’ जैसी तीन फिल्में रिलीज हो चुकी हैं। पहली फिल्म के बाद से ही यह फ्रेंचाइजी एक एडल्ट कॉमेडी फिल्मों की सीरीज बन गई है, जिसमें हर बार रितेश देशमुख, विवेक ओबेरॉय और आफताब शिवदासानी प्रमुख भूमिकाओं में दिखाई दिए हैं

spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

चने की फसल को तीन कीट कर सकते हैं बरबाद

रबी सीजन की प्रमुख दलहनी फसल चना देश के...

गोभीवर्गीय सब्जियों के हानिकारक कीट एवं प्रबंधन

भारत को विश्व में गोभीवर्गीय सब्जियों के उत्पादन करने...

चलने लगी विचारक बनने की हवा

भिया इन दिनों विचारक बनने की यात्रा में है।...

वर्दी, मर्यादा और विश्वास का संकट

लोकतंत्र में सत्ता का सबसे संवेदनशील और प्रभावशाली चेहरा...

अश्लीलता फैलाते एआई टूल्स

डिजिटल युग में कृत्रिम बुद्धिमत्ता मानव जीवन को सहज...
spot_imgspot_img