जनवाणी संवाददाता |
चांदीनगर: रटौल गांव में हाथरस घटना के विरोध में रालोद व कांगे्रेस कार्यकर्ताओं ने कैंडल मार्च निकाला और दुख प्रकट किया। उन्होंने आरोपियों को फांसी देने व अपराध रोकने के लिए सख्त कदम उठाने की मांग की।
रटौल गांव में पूर्व सिंचाई मंत्री व रालोद राष्ट्रीय महासचिव डॉ मेराजुद्दीन ने दुख प्रकट करते हुए कहा कि वाल्मीकि समाज की बेटी नहीं थी वह पूरे देश की बेटी थी और वह इस आंदोलन में समाज के साथ है। उन्होंने उत्तर प्रदेश सरकार से दोषियों को फांसी की सजा और पीड़ित को न्याय व आर्थिक मदद देने की अपील की।
इससे पूर्व ग्रामीणों के साथ कैंडल मार्च निकाला। इस मौके पर जमील, बाबू, बिजेंद्र सूद, रोहताश, सुरेंद्र सूद, ओमप्रकाश व नरेंद्र सूद आदि मौजूद थे। उधर शुक्रवार शाम रटौल गांव में कांग्रेस के खेकड़ा ब्लाक अध्यक्ष हसमत चौधरी ने कार्यकर्ताओं के साथ गांव में कैंडल मार्च निकाला ओर हाथरस की बेटी को इंसाफ दिलाने की मांग की।
हसमत चौधरी ने कहा कि हाथरस की घटना ने पूरे देश और समाज की आघात पहुंचाया है ऐसे रेप की घटनाओं पर सरकार को सख्त कदम उठाना चाहिए और आरोपियों को फांसी देनी चाहिए। कैंडल मार्च में हसमत चौधरी, डॉ सुमित, विजय, कलवा चौधरी व रिजवान आदि मौजूद थे।