जनवाणी ब्यूरो |
मुजफ्फरनगर: अखिल भारत हिन्दू महासभा के जिलाध्यक्ष शशांक त्यागी के नेतृत्व में बुधवार को कार्यकर्ताओं ने राष्ट्रपति के नाम पांच सूत्रीय ज्ञापन अपर जिलाधिकारी प्रशासन अमित सिंह को सौंपा। ज्ञापन के माध्यम से हिन्दू महासभा के पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं ने मांग की कि लव जेहाद करने वालों पर रासुका के तहत कार्यवाही हो, देश को भ्रमित व झूठी अफवाह फैलाने वाली पार्टियों व नेताओं पर आजीवन प्रतिबंध लगे, मुजफ्फरनगर का नाम बदलकर लक्ष्मीनगर किया जाये, भ्रमित खबरे फैलाने वाली मीडिया पर भी प्रतिबंध लगे और मीनाक्षी चौक का नाम बदलकर वीर सावरकर चौक रखा जाये। ज्ञापन सौंपने वालों में प्रदेश महासचिव सुरेन्द्र मित्तल, अनिल राणा, जिला प्रभारी सचिन कपूर जोगी, सोना सिंह, सचिन चौरसिया, अमित, सोनू, एडवोकेट नीलम व एडवोकेट विनोद वर्मा आदि शामिल रहे।
What’s your Reaction?
+1
+1
+1
+1
+1
+1
+1