- कांवड़ यात्रा से पहले बनाई गई गंगनहर पटरी सड़क जगह-जगह टूटी
- गहरे गड्ढे और रात का सफर खतरे से खाली नहीं
जनवाणी संवाददाता |
रोहटा: गंगनहर पटरी कांवड़ मार्ग पर कांवड़ यात्रा से पहले बनाई गई भ्रष्टाचार की सड़क जगह-जगह से टूटने लगी है। गड्ढे होने के कारण लोग इनसे बचने के फेर में दुर्घटना का शिकार हो रहे हैं। दो माह पहले बनी सड़क के टूटने से निर्माण सामग्री पर भी सवालिया निशान खड़े हो रहे हैं। कांवड़ यात्रा समाप्त हुए अभी मुश्किल से एक माह भी नहीं गुजरा है। कांवड़ यात्रा से ठीक ऐनवक्त पहले कांवड़ मार्ग गंगनहर पटरी पर निर्माण कार्य कराया गया था। कांवड़ यात्रा के मद्देनजर इस मार्ग पर लेपन कार्य किया गया था, लेकिन जैसे ही कांवड़ यात्रा समाप्त हुई और बारिश से कांवड़ मार्ग गंगनहर पटरी पर जगह-जगह से सड़क टूटने लगी है।
कई जगह से खतरनाक तरीके से सड़क टूट चुकी है और गहरे गड्ढे हो चुके हैं। इन गड्ढों से बचने के फेर में आए दिन कांवड़ मार्ग पर हादसे भी हो रहे हैं। रात में सड़क टूटी हुई और गड्ढे दिखाई नहीं देने के कारण बड़ा हादसा होने की पूरी संभावना बनी हुई है। लगभग सात मीटर चौड़ी इस कांवड़ मार्ग पटरी पर गड्ढे होने के कारण इनसे बचने के फेर में लोगों के गंगनहर में समाने का भी खतरा बना हुआ है। भलसोना पुल से लेकर जटपुरा, डूंगर, पूठखास, भोला व जानीखुर्द तक सड़क पर कई जगह-गहरे गड्ढे और टूटी हुई सड़क देखी जा सकती है।
सड़क पर रोड़ी बिखरकर ऊपर दूर तक फैल चुकी है। जिन पर फिसलन होने के कारण दोपहिया वाहन चालक आए दिन हादसों का शिकार हो रहे हैं। क्षेत्र के लोगों ने आरोप लगाया है कि सड़क निर्माण सामग्री में घटिया किस्म की सामग्री लगाई गई थी, लेकिन अभी तक विभाग ने न तो गड्ढों को भरने का कोई इंतजाम किया है और न ही गंगनहर पटरी पर रोशनी के पर्याप्त इंतजाम है। बरसात के मौसम में रात के समय में गंगनहर पटरी पर चलना खतरे खाली नहीं है।