- झमाझम बरसात ने खोली निगम की पोल, कई इलाकों में भारी जलभराव
जनवाणी संवाददाता
मेरठ: बारिश ने नगर में सफाई व निकासी संबंधित दावों का दम निकाल दिया। झमाझम बारिश में शहर की गलियां व सड़कें तालाब में तब्दील हो गई। ऐसे में लोगों को निकलना तक दूभर हो गया। बरसात ने नगर निगम के उन दावों की पोल खोल दी। बुधवार को झमाझम बरसात के पानी ने सड़कों व रिहायशी इलाकों को अपने कब्जे में ले लिया। साथ ही बरसात के बाद नालों का पानी ज्यादातर इलाकों में भर गया।
नगर निगम लाख दावे कर ले कि उसने शहरी इलाकों में जलभराव की समस्या से निजात के लिए सारी तैयारी कर ली है, लेकिन उसके यह दावे हवा-हवाई साबित हो रहे है। बुधवार दोपहर में हुई बरसात ने निगम की पोल खोलकर रख दी। भुमिया का पुल, भगवत पुरा, ब्रह्मपुरी, माधवपुरम, इंदिरा नगर, खत्ता रोड, ओडियन कॉलोनी, प्रहलाद नगर, पोदीवाड़ा, कबाड़ी बाजार, सराय लालदास, लिसाड़ी गेट, श्याम नगर, पिल्लोखड़ी चौकी, पुरानी तहसील का निचला इलाका, घंटाघर, जलीकोठी, पटेल नगर आदि इलाकों में भारी जलभराव हो गया।
इस दौरान सड़कों पर पानी भरने से उनपर होकर गुजरने वाली जनता को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। कांच का पुल व पुराना कमेला इलाके के सामने बनी रिहायशी बस्ती की गलियां भी जलमग्न हो गई। वहीं, ओडियन नाला, सुभाष नगर नाला, घंटाघर का नाला व आबू नाला बरसात के पानी से उफान पर आ गए। इन नालों का पानी सड़कों पर जमा हो गया साथ ही इनमें बहने वाली गंदगी भी सड़कों पर जमा हो गई।
यह हालात तब है जब निगम लाखों रूपये हर साल जलभराव से निजात पर खर्च करता है। नगर निगम ने नालों की सफाई पर 18 लाख रूपये खर्च किए थे लेकिन वह बरसात के पानी में बहते नजर आए। निगम के अधिकारी कहते है उनके पास अपने संसाधन है जिनसे नालों को बरसात से पहले साफ कराया जाता है। हालांकि जिन संसाधनों का प्रयोग नालों की सफाई के लिए होता है
उनको चलाने वाले इंधन का खर्च ही 18 लाख रहा है, लेकिन बरसात होते ही निगम की नाला सफाई व्यवस्था धड़ाम हो जाती है। वहीं, इस संबंध में प्रभारी नगर स्वास्थ्य अधिकारी नगर निगम डा. हरपाल सिंह का कहना है कि निगम क्षेत्र में छोटे-बड़े मिलाकर कुल 311 नाले है जिनकी सफाई बरसात के मौसम से पहले ही कराई जाती है। हालांकि इस बार दो बार नालों की सफाई हुई थी और इस बार जलभराव की कोई सूचना नहीं आई, लेकिन फिर भी जहां जलभराव की समस्या है तो उसे दिखवाया जाएगा।