Monday, July 8, 2024
- Advertisement -
HomeUttar Pradesh NewsMeerutहाइवे पर रोडवेज बस ने बाइक सवारों को कुचला, दो की मौत

हाइवे पर रोडवेज बस ने बाइक सवारों को कुचला, दो की मौत

- Advertisement -
  • दुर्घटना के विरोध में आक्रोशित ग्रामीणों ने लगाया हाइवे पर जाम

जनवाणी संवाददाता |

दौराला: एनएच-58 स्थित मटौर गांव के सामने रविवार दोपहर सड़क पार कर रहे बाइक सवार युवक और युवती की बाइक में रोडवेज बस चालक ने तेजगति व लापरवाही के चलते टक्कर मार दी। टक्कर लगने के बाद बाइक पर सवार युवक और युवती की मौत हो गई। घटना के बाद मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने मुआवजे और सर्विस रोड निर्माण की मांग को लेकर हाइवे पर जाम लगा दिया।

जाम की सूचना मिलते ही एसपी सिटी, सीओ दौाला और इंस्पेक्टर दौराला मयफोर्स के साथ मौके पर पहुंच गए। अधिकारियों को ग्रामीणों को समझाया, लेकिन वह नहीं माने। एसडीएम सरधना मौके पर पहुंचे और ग्रामीणों को सभी लिखित मांगे देने के बाद ग्रामीणों ने एक घंटे के बाद जाम खोला। हालांकि बाद में पुलिस ने शवों का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा।

हुआ यूं कि मटौर गांव निवासी संदीप रविवार दोपहर बाइक पर सवार होकर दौराला किसी कार्य से जा रहा था। इस बीच रास्ते में मटौर गांव निवासी युवती शिवानी ने भी दौराला जाने के लिए बाइक पर लिफ्ट ले ली। हाइवे पर मटौर गांव के बाहर कट पर सड़क पार करने के दौरान मेरठ से खतौली की ओर जा रही रोडवेज बस चालक ने तेजगति और लापरवाही से बस चलते हुए बाइक में जोरदार टक्कर मार दी।

टक्कर लगते ही बस चालक ने बाइक सवारों को कुचल दिया। जिसके चलते दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को कब्जे में लेकर पंचनामा भरकर मोर्चरी पर भिजवाने का प्रयास किया, लेकिन घटनास्थल पर ग्रामीण भी पहुंच गए और ग्रामीणों ने मुआवजे और सर्विस रोड निर्माण की मांग को लेकर हाइवे जाम कर दिया।

20 17

मौके पर पहुंचे एसपी सिटी पीयूष कुमार और सीओ दौराला आशीष कुमार ने ग्रामीणों को समझाने का प्रयसा किया, लेकिन ग्रामीण नहीं माने। ग्रामीणों की मांगों को देखते हुए एसडीएम सरधना अमित गुप्ता मौके पर पहुंचे और एसडीएम ने ग्रामीणों की मांगों को लिखित में पूरा कराने का आश्वासन दिया। जिसके बाद ग्रामीण माने और जाम खोला। हालांकि बाद में मृतक परिवार के लोगों ने दौराला थाने पर तहरीर दी।

वहीं, इस संबंध में इंस्पेक्टर दौराला रमाकांत चतुर्वेदी का कहना है कि दुर्घटना का अंजाम देने वाला रोडवेज बस चालक मौके से फरार हो गया। जबकि बस को कब्जे में ले लिया गया है। मृतक परिवारों की ओर से तहरीर आई है। जिसके आधार पर मुकदमा कायम कर दिया गया है।

इंस्पेक्टर की सूझबूझ से टला बड़ा हादसा

इंस्पेक्टर दौराला रमाकांत चतुर्वेदी की सूझबूझ के चलते बड़ा हादसा होने से बच गया। घटना के बाद ग्रामीणों ने जाम लगा दिया। ग्रामीण गुस्से में थे। जो बड़ी घटना को अंजाम दे सकते थे, लेकिन इंस्पेक्टर ने तुरंत अधिकारियों को जानकारी दी। जिसके बाद एसपी सिटी, सीओ दौराला और अन्य थानों की फोर्स मौके पर पहुंच गई। जिसके चलते ग्रामीण किसी बड़ी घटना को अंजाम नहीं दे सके।

घर का पालन पोषण करती थी युवती

शिवानी दौराला में एक ब्यूटी पार्लर पर काम करके परिवार का पालन पोषण करती थी। परिवार में वही काम कर रही थी। जिससे परिवार का पालन पोषण हो रहा था। हादसे से पहले वह हाइवे पर खड़ी थी। संदीप की बाइक आने पर वह बैठ गई और दौराला उतरने की बात कहकर चल दिए। इस दौरान जैसे ही मटौर कट पर आए तो तेजी से आई बस ने उन्हें टक्कर मारकर कुचल दिया। जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई।

परिवार में मचा कोहराम

हादसे से संदीप और शिवानी के परिवार में कोहराम मचा हुआ है। संदीप हाइवे पर परचून की दुकान करता था और प्राइवेट नौकरी भी करता था। संदीप के 10 साल का एक बेटा है और उसकी मां मुन्नी व पत्नी सुनीता को जब पता चला कि संदीप की दुर्घटना में मौत हो गई तो वह बेहोश हो गई।

जाम खुलवाने को फटकारी लाठी

दौराला पुलिस जाम की सूचना पर मौके पर पहुंची। पुलिस ने सबसे पहले शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भरकर मोर्चरी भेज दिया और फिर वहां पर खड़ी क्षतिग्रस्त बस व बाइक को हटाया। इस बीच इस बीच जाम लगाने के दौरान पुलिस ने ग्रामीणों पर लाठियां फटकारी और जाम खुलवाया। मौके पर पहुंचे एसडीएम, एडीएम एसपी सिटी ने मांग को मानते हुए आश्वासन दिया, जिसके बाद ग्रामीण माने और जाम खोल दिया।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
2
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
- Advertisement -

Recent Comments