Saturday, May 3, 2025
- Advertisement -

नहीं रुक रही गरीबों के निवाले पर डकैती

  • राशन की दुकानों का बाजरा बेचा जा रहा बाजार में
  • पिलोखड़ी रोड पर लिसाड़ी गेट पुलिस ने घेराबंदी कर पकड़ा राशन

जनवाणी संवाददाता |

मेरठ: गरीबों के नाम पर मिलने वाले खाद्यान्न की काला बाजारी रुकने का नाम नहीं ले रही है। यह हाल तो तब है, जब शासन की एसआईटी पूर्व में हुए दो राशन घोटालों में से एक में तत्कालीन डीएसओ समेत कई एआरओ व सप्लाई इंस्पेक्टर तथा 69 सस्ता गल्ला विक्रेताओं के खिलाफ कार्रवाई की संस्तुति जिला प्रशासन को कर चुकी है, ये बात अलग है कि कार्रवाई के नाम पर केवल एक प्राइवेट आपरेटर की गिरफ्तारी अभी तक की गयी है।

कार्रवाई न होने की वजह से ही गरीबों के निवाले पर डकैती डालने वालों के हौसले बुलंद हैं। राशन की दुकानों पर बिक्री के लिए भेजा जाने वाला खाद्यान्न के बाजार में बेचने का सिलसिला लगातार जारी है। एक सूचना के आधार पर मंगलवार को लिसाड़ीगेट पुलिस ने पिलोखड़ी पुल के पास से छोटा हाथी वाहन में ले जाया जा रहा करीब 25 कुंतल बाजरा पकड़ा है। यह बाजारा सरकारी सस्ता गल्ला दुकानों पर उपभोक्ताओं को बांटने के लिए सरकारी गोदामों से उठाया गया था।

मौके से पुलिस ने छोटा हाथी चालक खालिद निवासी खुशहाल कालोनी को पकड़ा है। बाजारे के 50 कट्टे भी बरामद किए गए हैं। माल पकड़ कर पुलिस ने जिला आपूर्ति विभाग के अफसरों को सूचना दी। वहां से एआरओ सुनील कुमार व सप्लाई इंस्पेक्टर तारा देवी मौके पर पहुंच गए। उन्होंने इस माल को किसी दूसरे सस्ता गल्ला विक्रेता के सुपुर्द कर दिया गया है। आरोपी के खिलाफ तहरीर दी गयी है।

spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

पगड़ी का अपमान बना किसान अस्मिता का सवाल

राकेश टिकैत के साथ अभद्रता पर फूटा आक्रोश ...

HouseFull 5: ‘हाउसफुल 5’ का पहला गाना ‘लाल परी’ रिलीज, हनी सिंह के बोल ने जीता फैंस का दिल

नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत...
spot_imgspot_img