Sunday, September 8, 2024
- Advertisement -
HomeUttar Pradesh NewsMeerutज्वेलर के यहां हुई लूट का खुलासा, दो गिरफ्तार

ज्वेलर के यहां हुई लूट का खुलासा, दो गिरफ्तार

- Advertisement -
  • पुलिस की बड़ी कामयाबी, 14 घंटे में खोला केस
  • तिहाड़ जेल से छूटकर आए बदमाशों ने की थी लूट की वारदात
  • 24 जून को ग्राहक बनकर रैकी करके गए थे शोरूम में
  • डीवीआर खतौली गंगनहर में और मोबाइल पल्लवपुरम में फेंका
  • एडीजी ने पुलिस टीम को दिये एक लाख का इनाम

जनवाणी संवाददाता |

मेरठ: शुक्रवार को लालकुर्ती थाना क्षेत्र के बेगमपुल स्थित गोपाल दी हट्टी में हथियारों की नोंक पर हुई लाखों की लूट के मामले में पुलिस ने चौबीस घंटे के अंदर दो बदमाशों को गिरफ्तार कर उनके पास से लूटे गए जेवरात और नगदी बरामद कर ली है। बदमाशों ने शोरुम से निकाले गए डीवीआर को खतौली गंगनहर और सर्राफ के मोबाइल को पल्लवपुरम में फैंक दिया था। एडीजी ने लूट का खुलासा करने वाली टीम को एक लाख रुपये के ईनाम की घोषणा की है।

आनन-फानन में पुलिस लाइन में आयोजित पत्रकारवार्ता में एसएसपी रोहित सिंह सजवाण ने बताया कि गोपाल दी हट्टी के शोरुम में लूटपाट करने के आरोप में पकड़े गए बदमाश मुकेश उर्फ टिट्टू पुत्र पूरन सिंह निवासी सैनी नगर खतौली, मुजफ्फरनगर और संजय शाह पुत्र नगीना शाह निवासी खरथान जिला-वैशाली, बिहार है।

ये हैं घटनाक्रम

गिरफ्तार अभियुक्त मुकेश के द्वारा वर्ष 2002 में गाजियाबाद के एक व्यवसायी का फिरौती के लिए अपहरण नई दिल्ली में किया गया जिसमें बदमाश मुकेश द्वारा 15 लाख रुपये की फिरौती लेकर व्यवसायी को छोड़ा गया था। इस सम्बन्ध में थाना दिलशाद गार्डन नई दिल्ली पर मुकदमा पंजीकृत किया गया था। इस अपराध में मुकेश को आजीवन कारावास हुआ था। वह 14 वर्ष तक तिहाड़ जेल में बंद रहा था।

13 7

दूसरा बदमाश संजय शाह भी एनडीपीएस एक्ट में 10 वर्ष की सजा पर तिहाड़ जेल नई दिल्ली में बंद रहा था। दोनों बदमाशों ने लगभग छह वर्ष कारागार में एक साथ व्यतीत किये जहां दोनों एक-दूसरे के सम्पर्क में आये। उन्होंने बताया कि बदमाश संजय शाह बिहार का रहने वाला है। संजय के ऊपर वर्तमान में तीन लाख रुपये और मुकेश पर वर्तमान में ढाई लाख रुपये का कर्ज है। दोनों उक्त कर्ज से छुटकारा पाने और मंडी थाना खतौली मुजफ्फरनगर में आढ़त का काम शुरू करने के लिए उन्हें पैसों की आवश्यकता थी

जिसके लिए लूट की योजना बनायी गयी। 24 जून को दोनों अभियुक्त मेरठ आये थे। इनके द्वारा बेगमपुल के आस-पास घूम फिरकर रेकी की गयी। राजीव कपूर के प्रतिष्ठान गोपाल जी दी हट्टी ज्वेलर्स पर काले शीशे होने के कारण बाहर से अन्दर का दिखता नहीं है और सामान्यत: 11.30 बजे से 12 बजे के दौरान दिन में राजीव कपूर (मालिक) अकेले ही रहते थे। इसलिए इनके शोरुम को निशाना बनाया गया। 24 जून को भी दोनो अभियुक्त राजीव की दुकान पर ग्राहक बनकर आये थे और अन्दर की रेकी भी किये थे।

सात जुलाई को दोनों अभियुक्त खतौली से इंटरसिटी एक्सप्रेस से प्रात: 10.15 बजे मेरठ कैंट स्टेशन आये जहां से आटो पकड़कर दोनों बेगमपुल पर पहुंचे। 11 बजे के लगभग दोनों दिल्ली रोड होते हुए पैदल ही दुकान के पास पहुंच गये। वहां दुकान के आसपास खड़े होकर लगभग डेढ़ घंटा दुकान पर नजर रखी। 12.24 बजे पर जब दुकान पर सफाई करने वाला नौकर वंश दुकान से बाहर निकला उसके तुरन्त बाद दोनों अभियुक्त परिसर में प्रवेश कर गये तथा लूटपाट की।

14 6

इसके बाद दोनों बेगमपुल से रोडवेज बस पकड़कर खतौली निकल गये जहां भैंसी कट पर उतरकर ई-रिक्शा पकड़कर गंगनहर के किनारे स्थित शराब की दुकान से शराब खरीदकर दोनों अभियुक्त मुकेश के निवास सैनी मोहल्ले खतौली मुजफ्फरनगर पर चले गये। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर मेरठ पुलिस बदमाश के पीछे खतौली तक पहुंच गयी। वहां एसओजी मुजफ्फरनगर के सहयोग से बदमाश की शिनाख्त एवं गिरफ्तारी आज खतौली बार्डर से की गयी।

बरामदगी

चांदी के दो गणेश लक्ष्मी, 18 चांदी के बिछवे, 500 रुपये के सिक्के, तीन सोने की चेन, एक सोने का ब्रेसलेट, दो जोड़े कुंडल, तीन जोड़ी कान की बालियां, नौ कान के टाप्स,11 सोने की नोज पिन, छह सोने के पैंडेंट, एक सोने के गले का हार, एक सोने की अंगूठी, एक जोड़ी सोने के टॉप्स, दो तंमचे, तीन चाकू, 70 रुपये, 10 हजार आदि बरामद किए गए।

लूटे गए जेवरात और नकदी की जानकारी नहीं दी

गोपाल दी हट्टी शोरूम में लूट के बाद पुलिस ने बदमाशों को गिरफ्तार भी कर लिया, लेकिन सर्राफ ने न तो पुलिस को और न ही तहरीर में लूटे गए जेवरातों और नकदी का जिक्र नहीं किया। पहले कहा जा रहा था कि 70 लाख की कीमत के जेवर और नकदी की लूट हुई है। प्रेस कांफ्रेंस में भी पुलिस अधिकारियों ने बरामद जेवरों की कीमत बता पाने में असमर्थता जाहिर की।

एसएसपी रोहित सिंह सजवाण ने बताया कि सर्राफ राजीव कपूर ने तहरीर में लूटे गए जेवरों का जिक्र नहीं किया था। जितना जेवर बदमाशों ने लूटा था, उतना बरामद किया गया क्योंकि बदमाश आभूषण बेच नहीं पाये थे। जब पत्रकारों ने पूछा कि कितने का माल बरामद हुआ है तो एसएसपी ने कहा कि जो जेवरात बरामद किये गए हैं। उनका मिलना सर्राफ ने कर लिया है और संतुष्टि भी हो गई है।

लूट के खुलासे के लिये दिया धरना

गोपाल दी हट्टी के यहां हुई लूट के मामले में बदमाशों के न पकड़े जाने से नाराज व्यापारियों ने शनिवार को दोपहर को बेगमपुल की दुकानों को बंद रखा और धरना दिया। बाद में एसपी सिटी के बदमाशों के पकड़े जाने के आश्वासन के बाद व्यापारियों ने धरना खत्म कर दिया। गोपाल दी हट्टी प्रकरण में टीम संयुक्त व्यापार संघ के बढ़ते दबाव के बाद आज पुलिस प्रशासन ने तत्परता दिखाते हुए मात्र 24 घंटे में लूट का खुलासा कर कर दिया

खुलासे से पूर्व गोपाल दी हट्टी के बाहर बेगम पुल के व्यापारियों के साथ टीम संयुक्त व्यापार संघ के पदाधिकारियों ने भी जमीन पर बैठकर धरना दिया एवं व्यापार बचाओ अपराध मिटाओ के नारे लगाए। कुछ समय पश्चात एसपी सिटी मौके पर पहुंचे और घटना के खुलासे की जानकारी दी। मौके पर टीम संयुक्त व्यापार संघ के अजय गुप्ता, महामंत्री दलजीत सिंह, सह मीडिया प्रभारी रजनीश कौशल, प्रदीप शर्मा के साथ-साथ व्यापारी नेता पुनीत शर्मा, राजेश सिंघल, विपुल सेठ, जसप्रीत ग्रोवर आदि उपस्थित रहे।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
1
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
- Advertisement -

Recent Comments