जनवाणी ब्यूरो |
नई दिल्ली: उत्तर प्रदेश की आतंक निरोधी स्क्वायड ने आज यूपी के खलीलाबाद और अलीगढ़ के कई इलाकों में छापे मारे। यह छापे रोहिंग्याओं के होने की सूचना और आतंक को वित्त पोषण के संबंध में डाले गए थे।
सन्तकबीरनगर में लखनऊ एटीएएस की टीम ने खलीलाबाद ब्लाक में तैनात एक तकनीकी सहायक को हिरासत में लिया। इसके अलावा तीन अन्य लोगों के भी हिरासत में लिए जाने की चर्चा है।
Uttar Pradesh Anti-Terrorism Squad conducts raids at several locations in the state including Khalilabad and Aligarh. The raids are being carried out in connection with Rohingyas and terror funding.
— ANI UP (@ANINewsUP) January 6, 2021
तकनीकी सहायक को उसके शहर स्थित गोस्त मंडी के पास मोतीनगर नगर मोहल्ले से उठाई है। कुछ लोग फर्जी पासपोर्ट बनवाने के मामले तो कुछ टेरर फनडिंग के मामले में उठाए जाने की चर्चा कर रहे है। तकनीकी सहायक के परिजन भी एटीएस टीम का ही नाम ले रहे हैं।
यह भी बता रहे हैं कि स्कार्पियो से पांच लोग आए थे और टीए अब्दुल मन्नान को उठा ले गए। परिजनों ने एसपी कार्यालय पहुंच कर अब्दुल मन्नान के उठाए जाने की जानकारी जुटाने की कोशिश की, लेकिन पुलिस कुछ स्पष्ट बता पाने की स्थिति में नहीं है।