Sunday, April 27, 2025
- Advertisement -

झिंझाना सीएचसी में गर्भवती से 12 हजार मांगने पर हंगामा, पहुंची पुलिस

जनवाणी संवाददाता |

झिंझाना: झिंझाना सीएचसी में प्रसव को लाई गई ​गर्भवती के परिजनों ने डाक्टर पर 12 हजार रुपये मांगने का आरोप लगाया, रुपये नहीं देने पर गर्भवती को अस्पताल से बाहर निकाला। सूचना पर पहुंची पुलिस ने गर्भवती को सीएचसी में भर्ती कराया लेकिन आनन-फानन में गर्भवती को रैफर कर दिया गया।

कस्बा ऊन निवासी अमजद अपनी पत्नी मुसैयदा को प्रसव पीडा होने पर गुरुवार की रात को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र झिंझाना में लाया था। आरोप है कि वहां मौजूद चिकित्सक ने आपरेशन के नाम पर गर्भवती महिला के परिजनों एवं आशा से 12 हजार रुपए मांगे और रुपये नहीं देने पर चिकित्सक ने महिला को अस्पताल से बाहर निकाला दिया। परिजनों द्वारा मामले की सूचना 112 पुलिस को दी।

मौके पर पहुंची 112 पुलिस ने मरीज को अस्पताल मे भर्ती कराया। पीड़ित के परिजनों द्वारा मामले की सूचना फोन पर जिलाधिकारी को भी दी। वहीं मौके पर पहुंचे चिकित्सक ने आरोप निराधार बताये।

मामले की सूचना पर उपनिरीक्षक ओमवीर सिंह जांच के लिए पहुंचे। पीड़ित महिला को अस्पताल से रेफर किया गया। अपनी मनमानी एवं हठधर्मिता को लेकर हमेशा सुर्खियों में रहता है आरोपी चिकित्सक।

spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

Meerut News: आतंकी हमले के विरोध में बंद रहा मेरठ, सड़कों पर उमडा जन सैलाब

जनवाणी संवाददाता |मेरठ: पहलगाम में आतंकी हमले के विरोध...

Meerut News: पांच सौ पांच का तेल भरवाने पर मिला ट्रैक्टर इनाम

जनवाणी संवाददाताफलावदा: इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड ने अपने किसान...
spot_imgspot_img